MS Dhoni: दिव्यांग फैन के लिए धोनी ने किया कुछ ऐसा, सवा सौ करोड़ भारतीय हुए उनके मुरीद
MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने खेल और काम को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक दिव्यांग फैन के साथ मुलाकात की और जिस तरह का व्यवहार किया उसने सभी का दिल जीत लिया है.
Ranchi: MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने खेल और काम को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक दिव्यांग फैन के साथ मुलाकात की और जिस तरह का व्यवहार किया उसने सभी का दिल जीत लिया है. धोनी की सादगी के कारण अक्सर फैंस उन्हें पसंद करते हैं. कुछ इसी तरह से उन्होंने अपने दिव्यांग फैन के साथ मिलकर उसकी इच्छा पूरी की और उसके साथ बहुत ही प्यार से बात चीत की. धोनी के साथ मुलाकात का वीडियो उनकी फैन के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो कि लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
लावण्या ने शेयर की अपने मन की बात
लावण्या ने धोनी के साथ मुलाकात का वीडियो और फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि" उनके साथ मुलाकात कुछ ऐसी चीज है, जिसे मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. वो दयालु हैं, अच्छे स्वभाव के हैं और मृदुभाषी हैं. उन्होंने जिस तरह से मुझसे मेरे नाम की स्पेलिंग पूछी, मुझसे हाथ मिलाया और जब उन्होंने कहा कि रोना नहीं है और मेरे आंसू पोछे तो यह मेरे लिए बहुत ही खास पल था. उन्होंने अपने स्केच के लिए मुझे धन्यवाद किया और कहा कि मैं इसे ले जाऊंगा. उन्होंने मुझसे जो शब्द कहे हैं वो मुझे जीवनभर याद रहेंगे. उन्होंने मुझे अपना कीमती समय दिया. यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं शब्दों के जरिए बयां नहीं कर सकती. जब मैंने उनसे कहा कि आप बहुत अच्छे हैं तो उनकी प्रतिक्रिया शानदार थी. 31 मई 2022 का दिन मेरे लिए हमेशा खास रहेगा. "
अपने इस फैन से धोनी रांची के एयरपोर्ट पर मिले थे. जिसके बाद सचिन के सबसे बड़े फैन कहे जाने वाले सुधीर ने धोनी के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. साथ ही कई तस्वीरें भी शेयर की और बताया कि वह अक्सर धोनी के घर मुलाकात के लिए जाते रहते हैं. वहीं, कोरोना महामारी के चलते पिछले लंबे समय से धोनी के घर नहीं पहुंच पाए हैं.
देखें वीडियोः रांची एयरपोर्ट पर एक खास फैन से मिले MS Dhoni, सोशल मीडिया पर वायरल हुई मीटिंग
आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा प्रदर्शन
40 साल के धोनी इस बार के आईपीएल 2022 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. साथ ही उनकी टीम का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स इस बार सीजन के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. वहीं आखिर में धोनी की टीम अंक तालिका में नौवे स्थान पर रही. सीजन के 14 मैच में धोनी ने 33.14 की औसत से 232 रन बनाए थे. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 123.40 रहा. इस सीजन में धोनी ने महज एक अर्धशतक ही बनाया था. सीजन के ज्यादातर मौकों पर वह अपनी टीम को मैच जीताने में असफल रहे हैं.
जैसे कि टूर्नामेंट के शुरुआत में उन्होंने जडेजा को कप्तानी सौंपी दी थी. टीम का प्रदर्शन अच्छा न होने के कारण धोनी को फिर से कप्तान बनना पड़ा था. पूरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
ये भी पढ़िये: सालों से जेल में बंद बिहार के नेता आंनद मोहन, मां ने रिहाई को लेकर शुरू किया यह काम