पाकुड़ के हिरणपुर थानाक्षेत्र में बंद कैदी ने आत्महत्या, पैंट के नाड़े से लगाई फांसी
झारखंड के पाकुड़ थाने में बंद एक आरोपी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया है. यह पूरा मामला हिरणपुर थाने का है. जहां पर हाजत में 30 साल के एक आरोपी मंत्री हांसदा ने कैद में रहकर फांसी लगा ली है.
Pakud: झारखंड के पाकुड़ थाने में बंद एक आरोपी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया है. यह पूरा मामला हिरणपुर थाने का है. जहां पर हाजत में 30 साल के एक आरोपी मंत्री हांसदा ने कैद में रहकर फांसी लगा ली है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पेंट की मदद से देर रात को फांसी लगा ली है.
परिजनों ने की जांच की मांग
जानकारी के मुताबिक हांसदा हिरणपुर थाना क्षेत्र के धनबाद गांव का रहने वाला था. पुलिस ने उसे उसकी ससुराल नगर थाना क्षेत्र के किताझोर से गिरफ्तार किया था. मृतक के परिजनों के मुताबिक पुलिस ने मंत्री हांसदा को रविवार रात करीब 11 बजे गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे हिरणपुर थाने ले जाया गया. सुबह करीब तीन बजे सूचना दी गई कि हाजत में उसकी मौत हो गई. परिजन पूरी घटना की जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस का कहना है कि पेंट के नाड़े के सहारे आरोपी ने आत्महत्या की है. इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजित कुमार विमल और पाकुड़ टाउन थाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया के बाद आगे की जांच की जा रही है. किसकी लापरवाही से इस तरह की घटना हुई. इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.
सालों से फरार था आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी 2019 के एक मामले में अभियुक्त था. जो कि वर्षों से फरार चल रहा था. आरोपी पर 2019 में चोरी और मारपीट का मामला थाना में दर्ज था. जिसके बाद पुलिस ने उसे नगर थाना क्षेत्र किताझोर से गिरफ्तार किया था. पूरे मामले की जांच की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़िये: Apara Ekadashi: बड़े महत्व की है अपरा एकादशी, इस दिन भूल से भी न करें ये काम