Ranchi: झारखंड को एक और एम्स (AIIMS) मिलने जा रहा है. रांची के सांसद संजय सेठ के आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने संज्ञान लिया है. पीएमओ ने राज्य सरकार को पत्र लिख एम्स खोलने की दिशा में पहल करने को कहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्र के आलोक में झारखंड सरकार के (Jharkhand Government) उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार ने अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखकर रांची में एम्स की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित करने को कहा है.


ये भी पढ़ें- झारखंड: अब दो टर्म में आयोजित होंगी 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं, JAC ने जारी किया Schedule


'तुरंत पहल करे सरकार' 
वहीं, मामले को लेकर सांसद संजय सेठ ने कहा, 'PMO से पत्र आया है, अब झारखंड सरकार को इस पर तुरंत पहल करनी चाहिए. सरकार को आगे आकर बिना किसी लाग-लपेट के जगह चिन्हित कर पीएमओ को सूचना देनी चाहिए कि हमारे यहां जगह चिन्हित हो गई है आप जल्दी से जल्दी एम्स की स्थापना करें.'


'रांची में एम्स की जरूरत, राज्य सरकार तैयार'
इधर, झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा, 'रांची में एम्स की जरूरत है. रिम्स (RIMS) राज्य की आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहा है. अगर केंद्र सरकार की कोई ऐसी योजना है, तो राज्य सरकार इस पर पूरी तरह सहयोग करने को तैयार है.'


ये भी पढ़ें- झारखंड: मनरेगा में रिक्त पदों पर नियुक्ति की परीक्षा स्थगित, यहां जानें updated तारीख


बता दें कि सांसद संजय सेठ ने 28 जुलाई को प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उनसे आग्रह किया था कि रांची में एम्स की आवश्यकता है. राजधानी में बड़ी संख्या में पूरे राज्य के लोग उपचार के लिए आते हैं. इसके अलावा झारखंड के आसपास के राज्यों से भी नागरिक अपने उपचार के लिए रांची आते हैं. नागरिकों को रांची में कम खर्च पर बेहतर उपचार उपलब्ध हो सके इसके लिए यहां एम्स खोलने पर विचार किया जाए, जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसमें रुचि दिखाते हुए राज्य सरकार को पत्र लिख इस दिशा में पहल करने को कहा है.