महेंद्र सिंह धोनी को जब टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था, तो फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे. उन्हें उम्मीद थी कि धोनी के होने से टीम इंडिया एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीत जाएगी.
Trending Photos
Ranchi: महेंद्र सिंह धोनी को जब टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था, तो फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे. उन्हें उम्मीद थी कि धोनी के होने से टीम इंडिया एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीत जाएगी.लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम इंडिया को पहले ही दौरे से बाहर होना पड़ा. धोनी के होते हुए ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसे फैसले लिए गए, जिससे साबित होता है कि धोनी बतौर मेंटर पूरी तरह से फेल रहे.
हार्दिक को शामिल करना
आईपीएल में हार्दिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इस दौरान वो गेंदबाजी भी नही कर पा रहे थे. इसके बाद भी उन्हें टीम में शामिल किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी के कहने पर ही उन्हें टीम में शामिल किया गया था. इसके बाद भी हार्दिक कुछ खास नहीं कर पाए.
टीम में बदलाव करना
CSK के कप्तान के रूप में धोनी हमेशा ही खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने टीम में ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को शामिल कर लिया और इसका भी टीम को कोई भी फायदा नहीं हुआ.
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे जरूरी मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुआ था. रोहित शर्मा नंबर तीन और कोहली नंबर 4 पर आए थे. जिसके बाद भी टीम इंडिया का भाग्य नहीं बदला और टीम को हार का सामना करना पड़ा था.