बिहार चुनाव में JMM ने महागठबंधन में ठोंका 12 सीटों पर दावा, कहा-हमारी भूमिका होगी निर्णायक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar702074

बिहार चुनाव में JMM ने महागठबंधन में ठोंका 12 सीटों पर दावा, कहा-हमारी भूमिका होगी निर्णायक

जेएमएम नेता ने कहा कि, पहले भी जब अखंड बिहार था, तब भी बिहार की राजनीतिक दिशा जेएमएम ही तय करता था. हमारी भूमिका इस बार बिहार चुनाव में निर्णायक होगी.

बिहार चुनाव में JMM ने महागठबंधन में ठोंका 12 सीटों पर दावा, कहा-हमारी भूमिका होगी निर्णायक.

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav 2020) की तैयारी शुरु कर दी. बिहार की सीमा से सटे अपने आधार वाले क्षेत्र में जेएमएम उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. दरअसल, बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) अपनी तैयारी में जुटा है और महागठंबधन में अपनी हिस्सेदारी को लेकर जेएमएम ने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि, हम झारखंड में महागठबंधन के पार्टनर हैं, यहां आरजेडी का एक  विधायक हैं और उनको हमने सम्मान के साथ मंत्री पद दिया है. हमारी भी अपेक्षा है कि, बिहार में हमें भी सम्मानजनक सीट मिले, हम वहां बहुत ज्यादा सीट नहीं मांग रहे हैं.

जेएमएम नेता ने कहा कि, हमें राजनीतिक परिस्थिति मालूम है. हमने 12 सीटों को चिन्हित किया है, जहां हम जमीन पर काम कर रहे हैं. बूथ कमेटियां हमारी काम कर रही हैं. कुछ मुद्दे आदिवासी मूल वासी के हैं, इन सभी चीजों को लेकर हमारा तैयारी चल रही है.
 
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि, अभी 8- 9 महीने की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के काम और कार्य योजना, हमें बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ने में बल प्रदान करेगा. पहले भी जब अखंड बिहार था, तब भी बिहार की राजनीतिक दिशा जेएमएम ही तय करता था. हमारी भूमिका इस बार बिहार चुनाव में निर्णायक होगी.

वहीं, बिहार में जेएमएम के 12 सीट की मांग पर झारखंड आरजेजी के नेता और हेमंत सरकार में मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि, पूरे देश मे एलाइंस है. झारखंड और बिहार में भी एलाइंस है. सब एलाइंस पार्टनर हैं और समय के साथ सब कुछ तय होगा. हम लोग सब सेक्युलर हैं, जिस पार्टी का जो अधिकार है, वह उसे मिलेगा.