रांची: JMM ने साधा रघुवर दास पर निशाना, कहा- ओछी राजनीति कर रहे हैं CM
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar584538

रांची: JMM ने साधा रघुवर दास पर निशाना, कहा- ओछी राजनीति कर रहे हैं CM

झामुमो ने रघुवर दास के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि सीएम अपने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड देने के बजाए जनता को झूठे सपने दिखाकर वोट मांग रहे हैं.

झामुमो ने सीएम रघुवर दास के बयान पर निशाना साधा है (फाइल फोटो)

सिंहभूम:  झारखंड (Jharkhand) की रघुवर दास (Raghubar Das) सरकार राज्य में जन आशीर्वाद (Jan Ashirvaad Yatra) यात्रा चला रही है. सरकार की यात्रा को लेकर झामुमो (JMM) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

झामुमो ने कहा है कि सीएम द्वारा ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है. विधायकों ने मुख्यमंत्री के बयान का विरोध किया और कहा कि सीएम रघुवर दास ओछी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि सरकार इस यात्रा के जरिए अपने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड छुपाने की कोशिश कर रही है. साथ ही सीएम भी अपने काम का ब्यौरा देने से बच रहे हैं.

विधायकों ने कहा, 'विपक्ष पर अनाप शनाप बयान देकर सरकार अपनी कमजोरी छिपा रही है. सरकार की कोई भी योजना धरातर पर सफल नहीं हुई है.' 

साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम नाकाम योजना और झुठे सपने दिखाकर जनता से वोट मांगने का काम कर रहे हैं. विधायकों ने कहा कि सीएम के बयान ने आदिवासियों की अस्मिता और भवना पर चोट पहुंचाने का काम किया है. 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि झामुमो ने दारू पिला पिला कर आदिवासी महिलाओं को विधवा बना दिया है.