झारखंड विकास मोर्चा अपने दम पर बहुमत से सरकार बनाएगी: बाबूलाल मरांडी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar611958

झारखंड विकास मोर्चा अपने दम पर बहुमत से सरकार बनाएगी: बाबूलाल मरांडी

संथाल परगना के लिए 16 सीटों पर चुनाव होना है. आज उसका चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. 65 सीटों पर चुनाव हो चुका है. इन पर बहुमत का दावा करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बहुमत तक का सीट हम जीत रहे हैं. 

जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुमका जिला प्रशासन को आड़े हाथ लिया.(फाइल फोटो)

मनीष सिन्हा, ची: झारखंड के अरगोड़ा स्थित जेवीएम ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस को संबोधित करते हुए जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुमका जिला प्रशासन को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हमें गलत कोआर्डिनेट दिया था. जिसकी वजह से आज चुनाव प्रचार से वंचित रह गया. इसकी शिकायत हम निर्वाचन आयोग से करेंगे. 

संथाल परगना के लिए 16 सीटों पर चुनाव होना है. आज उसका चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. 65 सीटों पर चुनाव हो चुका है. इन पर बहुमत का दावा करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बहुमत तक का सीट हम जीत रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि साथ ही हमें झारखंड के मजदूर, नौजवान, किसान के लिए काम करना है. इसी कारण हम जोड़- तोड़ की सरकार पर विश्वास नहीं करते हैं. यही कारण है कि इस बार हमलोग 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. हमें जनता पर विश्वास है कि इस बार हमलोग सरकार बनाने जा रहे हैं.

वहीं, सरयू राय का जेएमएम के प्रचार के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने तंज कसते हुए कहा कि कल तक जो सरयू राय जेएमएम को कोसते हुए भट्टाचार्य कहते रहे आज उन्हीं के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री के झारखंड चुनाव प्रचार में बरहेट और दुमका मे चुनाव प्रचार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा से बीजेपी चुनाव हार जाएगी.

वहीं, कैब और एनआरसी पर झारखंड विकास मोर्चा का स्टैंड क्लियर करते हुए बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी पर निशाना साधा कहा बीते 5 सालों में बीजेपी ने कितने घुसपैठियों को बाहर निकाला, यह विकास के मुद्दे से भटका कर मजहब के नाम पर आपस में उलझाने का काम करते हैं.