कैमूरः Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप अर्टिगा कार से पकड़ी गई है. कार सवार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गिरफ्तार आरोपी बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो बिहार में कोडीन युक्त कफ सिरप का खेप पहुंचाते रहते हैं. शराबबंदी के बाद कफ सिरप का डिमांड काफी तेजी से नशा खोरों के बीच बढ़ा हुआ है. जिसको देखते हुए सरकार ने कोडीन युक्त कफ सिरप को बिहार में बंद कर दिया है. लेकिन तस्कर मौके का नजाकत को देखते हुए कफ सिरप को बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंचाने का प्रयास करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर तस्करों के मनसूबे पर फिलहाल पानी फेर दिया है और पूरे रैकेट की जांच में उत्पाद विभाग की टीम जुटी हुई है. दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के आदित्यपुर गांव के विजय विश्वास के पुत्र विक्रम विश्वास और मुर्शिदाबाद जिला के सागर पाड़ा गांव के अक्षय शेख के पुत्र सक्कन शेख बताए जा रहे हैं. जिस गाड़ी से पकड़ी गई है, उसका गाड़ी नंबर डब्ल्यूबी 52 बीएम 5538 है. जब्त शराब की कुल मात्रा 179.8 लीटर बताई जा रही है जो 1798 पीस में भरा हुआ था.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पानी में मछली और 9-9 टुकड़ा हिस्सा! चुनाव में अभी एक साल पर महागठबंधन में तगड़ी महाभारत


जानकारी देते हुए कैमूर उत्पाद अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समेकित जांच चौकी मोहनिया पर वाहनों की जांच की जा रही थी. तभी पश्चिम बंगाल नंबर की एक उजले रंग के अर्टिगा कार आई, उसमें ड्राइवर सहित दो लोग सवार थे. कार की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में बिहार में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप कार के अंदर पैक करके रखा गया था. जिसको जब्त कर लिया गया है. कार सवार दोनों आरोपी बंगाल के रहने वाले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. उनके रैकेट को संघाला जा रहा है. यह लोग बिहार में ही डिलीवरी देने वाले थे. दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
इनपुट- मुकुल जायसवाल


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!