Tariq Anwar Net Worth: तारिक अनवर ने अपना नामांकन भरते समय दिए गए हलफनामा में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति के अलावा अपराधिक मामलों को भी बताया है. तारिक अनवर के हलफनामे के अनुसार, उनसे उनकी पत्नी हेना तारिक ज्यादा अमीर हैं.
Trending Photos
Tariq Anwar Net Worth: कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने बुधवार (3 अप्रैल) को बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उनके नॉमिनेशन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी पहुंचे. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि बेरोजगारी इलाके की बड़ी समस्या है, जिसे लेकर कटिहार में रोजगार सृजन करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वह लगातार जनता के बीच बने हुए और उनका जीत निश्चित है. महागठबंधन के एक जुटता के सवाल पर उन्होंने कहा की पूरा महागठबंधन उनके पक्ष मे एकजुट है. बता दें कि महागठबंधन में कांग्रेस को कटिहार सीट से मिलने पर तारिक अनवर को मैदान में उतारा गया है. एनडीए की ओर उनका सामने जेडीयू के दुलालचंद गोस्वामी से होगा. 2019 में दुलालचंद के सामने तारिक को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
तारिक अनवर ने अपना नामांकन भरते समय दिए गए हलफनामा में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति के अलावा अपराधिक मामलों को भी बताया है. तारिक अनवर के हलफनामे के अनुसार, उनसे उनकी पत्नी हेना तारिक ज्यादा अमीर हैं. बच्चों के पास भी अच्छी-खासी पूंजी है. हलफनामे के मुताबिक, तारिक अनवर के पास 81 लाख है तो पत्नी हेना तारिक के पास 1 करोड़ के गहने रखे हैं. तारिक अनवर के पास मारुति इको कार है तो वहीं उनकी पत्नी पजेरो स्पोर्ट्स पर सवार होती हैं. तारिक अनवर ने बीमा कम्पनी और पोस्ट ऑफिस में 10 लाख का निवेश कर रखा है.
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: LJPR में हुई भगदड़ पर चिराग पासवान का रिएक्शन, 22 नेताओं के पार्टी की ये वजह बताई
हलफनामा में दी गई जानकारी के अनुसार, तारिक अनवर के पास- बैंक, निवेश, बीमा और नगद मिलाकर कुल 1 करोड़ 11 लाख 15 हजार 211 रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी हेना तारिक के पास बैंक बैलेंस, बीमा, निवेश और नगदी मिलाकर 2 करोड़ 40 लाख 1 हजार 89 रुपये बताए गए हैं. कांग्रेस नेता के बेटे आरिब हुसैन के पास 24 लाख 50 हजार, बेटी अनुम अनवर के पास 10 लाख बैंक-बीमा में निवेश है. दूसरी बेटी अलीजा अनवर के पास 24 लाख 50 हजार बैंक खाता में मौजूद हैं.