Jharkhand Politics: झारखंड के खूंटी जिले में भाजपा की हुई हार पर करिया मुंडा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जैसा करनी किया वैसा भोगना पड़ा. पद्म भूषण करिया मुंडा खूंटी से आठ बार के सांसद रहे हैं और कई बार मंत्री बनाए जाने के बाद लोकसभा के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. भाजपा के लंबे कालखंड की दिग्गज नेता रहे आजमी भाजपा की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. वहीं, कड़िया मुंडा ने कहा कि खूंटी में तालमेल की कमी के कारण हार हुई है और खूंटी के दोनों विधायक ने ऐसा कर्म किया की जनता उन्हें नकार दी. यही नहीं पहले तो खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कम से कम दो शीट था वो भी चला गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: बिहार में ठंड को लेकर IMD अलर्ट, कई जिलों का वायु प्रदूषण स्तर खतरे के निशान से ऊपर


पार्टी के पदाधिकारियों को चिंतन करना चाहिए
अब पार्टी के पदाधिकारी को सोचना चाहिए, चिंतन करना चाहिए, विचार करना चाहिए कि आखिर कहां चूक हुई. इसके बारे में उन्हें चिंतन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि खूंटी और तोरपा में भाजपा की हुई हार का कारण यह है कि दोनों ही भाजपा प्रत्याशियों के नाकामियों को जनता ने नकार दिया है.


ये भी पढ़ें: Bhagalpur Breaking: गैस सिलेंडर ब्लास्ट में बाप-बेटे की गई जान, मौत CCVT में कैद


दोनों विधायक के नाकामी से जनता नाराज
दोनों ही विधायक के नाकामी से जनता नाराज थी, इसलिए जनता ने नकार उन्हें नकार दिया है. उन्होंने जैसी करनी की है उसका फल पाया है. उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री यहां आए अगर वह नहीं आए होते तो हम गिनती में भी नहीं होते. खूंटी लोकसभा में भाजपा की दो सीट थी, लेकिन अब वह भी नहीं रही है. ऐसी हार पर पार्टी के पदाधिकारी चिंतन और विचार करें. 


इनपुट - ब्रजेश कुमार


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!