Jharkhand Weather Today: झारखंड के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप, घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, अलाव लोगों का एक मात्र सहारा

Jharkhand Today`s Weather Update: झारखंड में लगातार ठंड बढ़ रही है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है. ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गरीबों के लिए नगर निगम चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर रही है. जिससे लोगों को काफी राहत मिलती है. सुबह और शाम के वक्त राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहता है. जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है. राहगीरों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. झारखंड में आज का न्यूनतम तापमान 11.97 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 19.01 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से बताया गया है. राजधानी रांची में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.

1/8

ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

राज्य के गिरिडीह जिले में लगातार ठंड बढ़ रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही. सुबह से लेकर देर रात तक ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में मजदूरी पर रोजगार की तलाश में आने वाले लोगों को ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी हो रही है.

2/8

चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था

इसी को देखते हुए गिरिडीह नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग ठंड से बच सकें. नगर निगम के द्वारा चौक-चौराहों पर की गई अलाव व्यवस्था के कारण लोग इसका लाभ उठा रहे हैं और ठंड से बच रहे हैं.

 

3/8

खूंटी का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस

खूंटी में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. वहीं, यहां सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे कनकनी बढ़ गई है. बढ़ती ठंड में लोग अलाव और चाय का सहारा लेने लगे हैं. वहीं, कनकनी बढ़ने से दिनचर्या में बदलाव आ गया है.

4/8

ठंड की वजह से लोग देर से करते हैं कसरत

लोग सुबह में कसरत करने और टहलने के लिए भी देर से निकल रहे हैं. बच्चों को विद्यालय जाने में भी कठिनाई होने लगी है. मजदूर वर्ग के लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

5/8

ठंड में हो रही परेशानी

खूंटी के निवासी आशीष कुमार ने बताया कि बच्ची को स्कूल छोड़ने के लिए सुबह 6:00 बजे उठ जाना पड़ता है और काफी ठंड बढ़ गई है, जिस कारण बच्ची को स्कूल पहुंचाने में कभी-कभी लेट भी हो जाता है, जिससे परेशानी बढ़ जाती है. 

6/8

स्कूल जाने के लिए 4 बजे ही उठना पड़ता

खूंटी की एक स्टूडेंट मेघा कुमारी ने बताया कि सुबह 4:00 बजे भोर में ही स्कूल जाने के लिए तैयारी करने हेतु उठ जाना पड़ता है और इधर काफी ठंड बढ़ गई है. जब तक धूप न निकले तब तक मुश्किल हो जाती है. 

 

7/8

ठंड में उठने का नहीं करता मन

स्टूडेंट अन्वेषा दास ने बताया कि ठंड काफी बढ़ गई है और उठने का मन नहीं करता है. जाड़ा में तैयारी करनी पड़ती है और सुबह उठकर तैयारी करने के बाद स्कूल जाना पड़ता है. इतनी ठंड में स्टडी करने में भी काफी दिक्कत होती है.

8/8

ड्यूटी वाले लोग इतनी ठंड में घर भी निकलते हैं घर से बाहर

अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि दो दिनों से ठंड काफी बढ़ गई है, जिस कारण से लोग सड़क पर कम निकल रहे हैं, लेकिन हम पुलिस प्रशासन के लोग, ड्यूटी में लगे लोग सड़कों पर इतनी ठंड में भी निकलते हैं. (इनपुट - मृणाल सिन्हा, ब्रजेश कुमार) 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link