Ram Mandir: 5 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने एतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि पूरी 2.77 एकड़ विवादित जमीन राम मंदिर की है. करीब 5 साल बाद भी कांग्रेस की टीस जा क्यूं नहीं रही है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: भाजपा ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो पोस्ट कर बीजेपी टीएस सिंहदेव को हिन्दू विरोधी बता रही है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'कांग्रेस की एक बार फिर हिन्दू विरोधी मानसिकता सामने आई है, कांग्रेस के पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हमारे आराध्य देव श्रीराम पर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। क्या यह सही है?' हालांकि ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है.
टीएस सिंह देव का ये वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा. नियम कानून को दरकिनार करते हुए इसमें वो बाबरी मस्जिद के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कहते दिख रहे हैं कि देश में अमन चैन लागू करने के लिए ये फैसला लिया था. एक अपवाद स्वरूप लिया गया फैसला था. 5 जजों की बेंच ने फैसला लिया, जिन्होंने बाबरी मस्जिद गिराई वो ग़ैरकानूनी था. उंगली क्या पकड़ाई, हाथ पकड़ना चाहते हैं. मोदी और RSS के लोग देश को उस ओर ले जाना चाहते हैं.
कांग्रेस की एक बार फिर हिन्दू विरोधी मानसिकता सामने आई है, कांग्रेस के पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हमारे आराध्य देव श्रीराम पर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। क्या यह सही है? pic.twitter.com/eKY0PenrYq
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 16, 2024
9 दिसंबर को दिया था बयान
9 दिसंबर 2024 को अंबिकापुर के राजीव भवन कांग्रेस संगठन की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर के कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. नगरीय निकाय चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को पूर्व डिप्टी सीएम सिंह देव ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद के बाद अब कहा जा रहा है कि देश में 40,000 ऐसे स्थान जो कि गड़े मुर्दे उखाड़े जाएंगे. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सही और गलत को आधार का फैसला नहीं बनाया. देश में शांतिपूर्ण व्यवस्था समाज की अलग-अलग धार्मिक मान्यता के लोगों के बीच में भाईचारा बनाए रखने के लिए उन्होंने फैसला किया.
टीएस सिंहदेव पर केस दर्ज करने की मांग
इधर, सरगुजा में विवादित बयान को लेकर सर्व हिंदू समाज ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर पर ज्ञापन सौपा. सर्व हिन्दू समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाया है और एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि टीएस सिंहदेव को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी ने राम के बारे में सोचा कि रहीम के बारे में? कांग्रेस के लोग बस सत्ता के बांटने की पॉलिटिक्स के लिए ऐसी बातें करते है. दूसरी ओर अंबिकापुर भाजपा नगर मंडल ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का पुतला दहन किया है.
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड.