रक्सौल: परीक्षा केंद्र पर जमी रही निगरानी कर रही शिक्षिकाएं, नहीं मिला पेमेंट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar640215

रक्सौल: परीक्षा केंद्र पर जमी रही निगरानी कर रही शिक्षिकाएं, नहीं मिला पेमेंट

महिला शिक्षिकाओं ने सेंटर सुपरिटेंडेंट पर पूरे परीक्षा के दौरान नाश्ता भी नहीं देने का आरोप लगाया है. सभी शिक्षिका पैसा और रिलिंविंग के लिए परेशान होकर एक कमरे में रूकी हुई हैं.

रक्सौल में पेमेंट न मिल पाने की वजह से इंटर परीक्षा केंद्र पर ही रूकी रहीं शिक्षिकाएं.

मुजफ्फरपुर: रक्सौल में  बिहार इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण समाप्ति के बावजूद सेंटर सुपरिटेंडेंट और वीक्षक के बीच रिलिविंग और पैसे को लेकर टकराव हो गया. इसके बाद रात होने के बावजूद पांच घंटे से महिला टीचर केंद्र पर जमी हुई हैं.

रक्सौल इंटर परीक्षा का शांतिपूर्ण साढ़े तीन बजे समाप्त हो चुका था. परीक्षा समाप्ति के बाद वीक्षकों का रिलिविंग और वीक्षण कार्य के लिए पैसा नही मिलने के बाद पदस्थापित किए गए 36 शिक्षिकाएं अभी तक सेंटर पर ही जमी हुई हैं. वीक्षण कार्य मे 36 शिक्षिकों में ज्यादातर शिक्षका रक्सौल से 55 किलोमीटर दूर मोतीहारी की हैं, जिन्हें पैसा लेकर मोतिहारी जाने में काफी परेशानी होगी.

महिला शिक्षिकाओं ने सेंटर सुपरिटेंडेंट पर पूरे परीक्षा के दौरान नाश्ता भी नहीं देने का आरोप लगाया है. सभी शिक्षिका पैसा और रिलिंविंग के लिए परेशान होकर एक कमरे में रूकी हुई हैं.

जबकि सेंटर सुपरिटेंडेंट का कहना है कि कॉपी सील कार्य करने में विलंब होने का कारण रिलिविंग करने और पैसा देने में देरी हुई है. सील की प्रक्रिया पूरी होते ही ही 10 मिनट के अंदर पैसे का पेमेंट कर दिया जाएगा.