लालू यादव बीते छह महीने के अधिक समय से वह रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं, लेकिन उनका ट्विटर अकाउंट काफी एक्टिव है.
Trending Photos
विकास चौधरी, पटना : लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं के ट्विटर अकाउंट काफी एक्टिव हो गए हैं. चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इस रेस में हैं. पिछले छह महीने के अधिक समय से वह रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं, लेकिन उनका ट्विटर अकाउंट काफी एक्टिव है.
उनके ट्विटर हैंडल से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. बुधवार को भी उनके ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जनता का मन... देश को झूठा नहीं अनूठा पीएम चाहिए'.
जनता का मन... देश को झूठा नहीं अनूठा PM चाहिए।
जय हिंद! जय भारत!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 13, 2019
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पलटवार किया है. ट्वीट का जवाब उन्होंने भी ट्वीट कर ही दिया है. जवाबी ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'देश के प्रधानमंत्री अनूठे ही हैं लालू यादव जी. झूठे तो होटवार जेल में कैदी नंबर 3351 बने बैठे हैं.' ट्विटर वार के बाद बिहार के सियासी गलियारे में राजनीति तेज हो गई है. सवाल पूछा जाना लगा है कि बताएं आखिरकार देश के अनूठा पीएम कौन होगा.
देश के प्रधानमंत्री अनूठे ही है @laluprasadrjd जी , झूठे तो होटवार जेल में कैदी नंबर 3351 बनके बैठे है
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) March 13, 2019
बता दें कि बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे. राज्य में लोकसभा चुनाव के मतदान का पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू होगा, जबकि सातवां और आखिरी चरण 19 मई को होने वाला है. वहीं, 23 मई को मतगणना होगी.