लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने थामा JDU का हाथ, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव!
Advertisement

लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने थामा JDU का हाथ, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव!

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय का जेडीयू से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.

तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय का जेडीयू से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय का जेडीयू से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. दरअसल, चंद्रिका राय के एक एफबी पोस्ट की वजह से भी इस बात पर मुहर लग गई है. 

चंद्रिका राय ने अपने समर्थकों से जेडीयू के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कराने की अपील की है. सोशल मीडिया पर उन्होंने ये अपील की है. आपको बता दें कि फिलहाल चंद्रिका राय कोरोना से ग्रसित हैं और पटना एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. 

अस्पताल से लौटने के बाद चंद्रिका राय का विधिवत रूप से जेडीयू में शामिल होंगे. दरअसल, आरजेडी में लंबे समय तक रहने के बाद 2018 में चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी तेजप्रताप से हुई थी लेकिन दोनों के तलाक के मामले में के बाद वो खुद आरजेडी से अलग हो गए हैं. 

कुछ समय पहले चंद्रिका राय ने सीएम नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास में जाकर मुलाकात भी की थी. लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से फिलहाल वो एम्स में इलाजरत हैं.