लोकसभा चुनाव 2019: पांचवे चरण में बिहार के 5 सीटों पर कुल 57.86% मतदान, पिछले चुनाव से 2.17% अधिक मतदान
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: पांचवे चरण में बिहार के 5 सीटों पर कुल 57.86% मतदान, पिछले चुनाव से 2.17% अधिक मतदान

बिहार में  5 सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत 57.86 रहा. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार मतदान प्रतिशत 2014 से 2.17 फीसदी अधिक रहा है.

बिहार के पांचवे चरण का मतदान समाप्त हो गया है.

पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. पांचवे चरण में बिहार के 5 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया. 5 सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत 57.86 रहा. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार मतदान प्रतिशत 2014 से 2.17 फीसदी अधिक रहा है. आयोग ने बताया कि बिहार में पांचवे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है.

पांचवें चरण में बिहार के सारण, हाजीपुर, मजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी सीट पर मतदान किया गया. पांचों सीटों पर कुल मतदान 60 फीसदी से भी कम रहा. कुल मतदान प्रतिशत 57.86 है. जबकि 2014 में 55.69 फीसदी मतदान हुआ था.

चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे अधिक मतदान मुजफ्फरपुर में 61.3 प्रतिशत हुआ. जबकि सारण में 58 फीसदी, हाजीपुर में 57.72 फीसदी, सीतामढ़ी में 56.9 फीसदी और मधुबनी में सबसे कम 55.5 फीसदी मतदान किया गया है.

चुनाव आयोग ने बताया कि पाचों सीटों पर कुल 27 लाख मतदाता थे. जबकि 82 उम्मीदवारों का फैसला मतदाताओं ने किया है. इनमें 74 पुरुष और 6 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. चुनाव आयोग ने कहा कि छिटपुट घटनाओं के साथ पांचवा चरण का चुनाव भी बिहार में समाप्त हो गया है. यहां कहीं भी बड़ी घटना नहीं हुई है. हालांकि छिटपुट घटनाएं सामने आई है. जिसकी जांच की जाएगी.

सीट         2019     2014
सारण-       58         54.94
हाजीपुर-    57.72    54.03
मुज़्ज़फरपुर- 61.3     60.86
सीतामढ़ी-    56.9     56.87
मधुबनी-      55.5     51.77