Bihar Congress: एक तरफ बिहार कांग्रेस (Congress) में विधायकों के टूटने का भय बना हुआ है. दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) सामने है. कांग्रेस के लिए बिहार में हालात ऐसे बन गए है कि वह आखिर करे तो क्या करे? इन सबके बीच लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिहार में चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. बिहार के लिए कांग्रेस ने जो सूची तैयार की है, उसमें 50 नेताओं के नाम शामिल हैं. बिहार में लोकसभा के लिए कांग्रेस चुनावी समिति का अध्यक्ष अखिलेश सिंह को बनाया गया है. अखिलेश सिंह बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, कांग्रेस बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वह हर मोर्चे पर खुद को और मजूबत करना चाह रही है. लिहाजा, कांग्रेस आलाकमान नेताओं की भूमिका तय आगे की रणनीति बनाने में लग गई है. अभी कुछ दिन पहले की कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बिहार पहुंचे थे. वह अपनी यात्रा बिहार में दो बार कर चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस बिहार को लेकर कितनी गंभीर है. 


यह भी पढ़ें: बागी विधायकों पर कार्रवाई करेंगे तेजस्वी यादव, RJD ने विधानसभा अध्यक्ष से की ये मांग


आइए जानते हैं कि बिहार में कांग्रेस ने चुनाव समिति में किन 50 नेताओं को शामिल किया है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह को पार्टी आलाकमान ने चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया है. साथ ही विजेन्द्र चौधरी, अमिता भूषण, निर्मलेन्दु वर्मा, छत्रपति यादव, नरेन्द्र कुमार, राजेश राम, आनन्द शंकर सिंह, पूनम पासवान, कपिल देव यादव, संतोष कुमार मिश्र, ब्रजेश पांडे, नरेश यादव, संजय तिवारी, हरखू झा, नितु कुमारी, मनोज कुमार सिंह,कैलाश पाल,  सुबोध कुमार, उमर सैफुल्लाह खान, लाल बाबू लाल, सुन्दर साहनी, ताहिर अनीस खान, कन्हैया कुमार, मंजूर अंसारी का नाम शामिल है.


मदन मोहन झा, शकील अहमद खान, मीरा कुमार, मोहम्मद जावेद, तारिक अनवर, रंजीत रंजन, शकील अहमद,  निखिल कुमार, अनिल शर्मा, चंदन बागची, अशोक कुमार, विजय शंकर दुबे, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, अजीत शर्मा,  कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, समीर कुमार सिंह, शकील-उज़-ज़मान अंसारी, अवधेश कुमार सिंह, प्रेमचंद मिश्र, राजेश राठौड़, आशिफ गफूर, चंदन यादव, तौकीर आलम, कैसर अली खान भी शामिल किए गए हैं.