Khunti Lok Sabha Chunav Result 2024: खूंटी लोकसभा सीटरूझान आना शुरू हो गए है. खूंटी में पहले राउंड का मतगणना समाप्त. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुण्डा को पहले राउंड में 25,251 मत प्राप्त हुए और कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा को 34406 वोट मिले.  नोटा को प्रथम चरण में 1700 वोट मिले है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट का महत्व राज्य ही नहीं पूरे देश में है. क्योंकि खूंटी जिला के उलिहातु में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का जन्मस्थली है. अंग्रेजों के खिलाफ बिरसा मुंडा के नेतृत्व में लंबे वक्त तक चला संघर्ष इतिहास में दर्ज है. इतना ही नहीं धार्मिक तौर पर भी खूंटी की अपनी एक अलग पहचान है. यहां पर अंगराबारी का शिव मंदिर है. जो धार्मिक रूप से बेहद लोकप्रिय स्थान है.


अगर बात करें सियासी गुणा गणित की तो खूंटी लोकसभा क्षेत्र आदिवासी जनजातीय समुदाय के लिए आरक्षित है. इस सीट पर करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी मतदाता हैं. उरांव और मुंडा मिशनरी समेत आदिवासीयों की अलग समुदाय हैं. अगर शहरी क्षेत्र की बात करें तो  जनरल, ओबीसी की संख्या बहुत कम है. 


करिया मुंडा खूंटी लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकट से  लगातार 5 बार (1989, 1991, 1996, 1998 और 1999) जीत हासिल कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2004 में कांग्रेस के सुशीला केरकेता ने जीत दर्ज की थी. फिर करिया मुंडा ने लगातार 2 बार साल 2009 और साल 2014 में जीत हासिल किया.


साल 2024 के प्रत्याशी


बीजेपी: अर्जुन मुंडा
कांग्रेस: कालीचरण मुंडा
बसपा: सवित्री देवी
बीएडीवीपी: बबीता कच्छप
जेएचकेपी: अर्पणा हंस
आईएनडी: बसंत कुमार लोंगा
आईएनडी:पास्टर संजय कुमार तिर्की
नोटा: NOTA


आइए जानते हैं कि साल 2024 के खूंटी लोकसभा के चुनाव में कितने वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया. चुनाव आयोग के अनुसार, खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कुल 1326138 मतदाता हैं. वहीं, 927422 वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया हैं यानी 69.93 फीसदी मतदान हुआ है. 


यह भी पढ़ें:समीर उरांव या सुखदेव भगत, लोहरदगा की जनता किसे चुनेगी अपना सांसद?


साल 2019 का रिजल्ट, जानिए
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने बीजेपी के अर्जुन मुंडा को कड़ी टक्कर दी. जिसकी वजह से अर्जुन मुंडा केवल 1400 वोट से जीत दर्ज कर सके थे. बीजेपी के अर्जुन मुंडा को 3,82,638 मत मिले थे. वहीं, कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को 3,81,193 वोट मिले थे. 


यह भी पढ़ें:कभी पलामू पर करते थे चेरो राजवंश शासन, अब जनता राजद या बीजेपी, किसे देगी अपना मत?