Bihar Cabinet Expansion Highlights: नीतीश सरकार के नए मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP-JDU कोटे के 21 मंत्रियों ने ली शपथ
Bihar Cabinet Expansion Latest Updates: बिहार में आज नितीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. जिसमे बीजेपी और जेडीयू के करीब डेढ़ दर्जन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, BJP के संभावित मंत्रियों की सूची आ गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उन्हें शपथ लेने के लिए फोन भी कर रहे है.
Bihar Cabinet Expansion Latest News: बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार कई दिनों से लटका हुआ है, जो फिलहाल आज खत्म हो सकता है और आज शुक्रवार (15 मार्च) को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. कैबिनेट विस्तार के बाद कई मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते है. इन मंत्रियों में JDU और BJP के करीब डेढ़ दर्जन विधायक आज शपथ ले सकते है. वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, BJP के संभावित मंत्रियों की सूची आ गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उन्हें शपथ लेने के लिए फोन भी कर रहे है. इस मंत्रिमंडल की लिस्ट में कई नए और पुराने चेहरे भी शामिल होंगे. नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर यहां देखें सभी अपडेट-
नवीनतम अद्यतन
Bihar Cabinet Expansion Live: संतोष सिंह ने ली शपथ
मैं संतोष सिंह...
संतोष सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ. 15 साल पहले की राजनीतिक करियर की शुरुआत. बीजेपी से 2 बार एमएलसी बने.
Bihar Cabinet Expansion Live: सुरेन्द्र मेहता ने ली शपथ
मैं सुरेन्द्र मेहता...
सुरेन्द्र मेहता ने ली मंत्री पद की शपथ. 2020 में पहली बाक चुने गए विधायक. बछवाड़ा से जीते विधानसभा चुनाव. बीजेपी से हैं विधायक
Bihar Cabinet Expansion Live: केदार प्रसाद गुप्ता ने ली शपथ
मैं केदार प्रसाद गुप्ता...
केदार प्रसाद गुप्ता ने ली मंत्री पद की शपथ. मुजफ्फरपुर जिले से आते हैं केदार प्रसाद गुप्ता. जेडीयू के उम्मीदवार से मिली थी जीत. कुढ़नी से बीजेपी विधायक हैं.
Bihar Cabinet Expansion Live: रत्नेश सदा ने ली शपथ
मैं रत्नेश सदा...
रत्नेश सदा ने ली मंत्री पद की शपथ. बिहार विधानसभा के सदस्य हैं रत्नेश सदा. कुमार की पिछली सरकार में थे मंत्री
Bihar Cabinet Expansion Live: जमा खान ने ली शपथ
मैं जमा खान...
जमा खान ली मंत्री पद की शपथ. बिहार विधानसभा के सदस्य हैं जमा खान. BSP की टिकट से बनें विधायक बाद में जेडीयू में हुए शामिल
Bihar Cabinet Expansion Live: जयंत राज ने ली शपथ
मैं जयंत राज...
जयंत राज ने ली मंत्री पद की शपथ. जेडीयू की टिकट विधायक चुने गए. नीतीश कुमार की सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके है.
Bihar Cabinet Expansion Live: कृष्णनंदन पासवान ने ली शपथ
मैं कृष्णनंदन पासवान...
कृष्णनंदन पासवान ने ली मंत्री पद की शपथ. तीन बार विधायक रह चुके हैं कृष्णनंदन पासवान. पिछड़ी जाति से आते हैं कृष्णनंदन पासवान.
Bihar Cabinet Expansion Live: हरी सहनी ने ली शपथ
मैं हरी सहनी...
हरी सहनी ने ली मंत्री पद की शपथ. मछुआरा समुदाय के अलावा पिछड़ों के नेता के रुप में पहचान. 2022 में विधान पार्षद निर्वाचित
Bihar Cabinet Expansion Live: जनक राम ने ली शपथ
मैं जनक राम...
जनक राम कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ. गोपालगंज से सांसद भी रह चुके हैं जनक राम. दलित समाज से आते हैं जनक राम. वर्तमान में MLC हैं जनक राम
Bihar Cabinet Expansion Live: सुनील कुमार ने ली शपथ
मैं सुनील कुमार...
सुनील कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ. बिहार पुलिस महानिदेश पद से हुए रिटायर, विधायक बनते ही सीएम ने बनाया मंत्री. पुलिस सेवा के बाद राजनीतिज्ञ
Bihar Cabinet Expansion Live: शीला कुमारी ने ली शपथ
मैं शीला कुमारी...
शीला कुमारी ने ली मंत्री पद की शपथ. अतिपिछड़ी जाति से आती हैं शीला कुमारी. 2020 में पहली बार विधायक बनीं. विधायक बनते ही सीएम ने बनाया मंत्री
Bihar Cabinet Expansion Live: महेश्वर हजारी ने ली शपथ
मैं महेश्वर हजारी...
महेश्वर हजारी ने ली मंत्री पद की शपथ. महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के सदस्य हैं. लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं महेश्वर हजारी. बिहार विधानसभा के तीन बार सदस्य रह चुके हैं.
Bihar Cabinet Expansion Live: दिलीप जायसवाल ने ली शपथ
मैं दिलीप जायसवाल...
दिलीप जायसवाल ने ली मंत्री पद की शपथ. वर्तमान में बीजेपी एमएलसी हैं दिलीप जायसवाल. MGM मेडिकल कॉलेज के निदेशक भी है.
मैं नीतीश मिश्रा...
नीतीश मिश्रा ने ली मंत्री पद की शपथ. वह बिहार सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं. झांझापुर विधासभा से बीजेपी विधायक हैं. बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं.
Bihar Cabinet Expansion Live: जेडीयू कोटे के मदन सहनी ने ली शपथ
मैं मदनी सहनी...
मदनी सहनी बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ले रे हैं. गौरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. तीन बार विधानसभा के लिए चुन गए. जिला परिषद के सदस्य के रुप में राजनीति शुरू की.
Bihar Cabinet Expansion Live: लेसी सिंह ने ली शपथ
मैं लेसी सिंह...
साल 2000 में पूर्णिया कोर्ट में पति की हत्या के बाद राजनीति में अत्यधिक सक्रिय हो गई थीं लेसी सिंह. धमदाहा से विधायक चुनी गई हैं लेसी सिंह. नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में गिनती की जाती है.
Bihar Cabinet Expansion Live: अशोक चौधरी ने ली शपथ
मैं अशोक चौधरी...
कांग्रेस से पहली बार विधायक बने थे अशोक चौधरी. 2018 में जेडीयू में शामिल हुए थे और उसके बाद से लगातार हर सरकार में मंत्री रहे हैं. अभी विधान परिषद के सदस्य हैं अशोक चौधरी
Bihar Cabinet Expansion Live: नीरज बबलू ने ली शपथ
मैं नीरज बबलू...
पूर्णिया के मलडी गांव के रहने वाले नीरज बबलू राजपूत समुदाय से आते हैं. वे पहले भी राज्य सरकार में वन व पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं. छातापुर से भाजपा विधायक हैं नीरज बबलू.
Bihar Cabinet Expansion Live: नीरज बबलू ने लिया शपथ
मैं नीरज बबलू...
पूर्णिया के मलडी गांव के रहने वाले नीरज बबलू राजपूत समुदाय से आते हैं. वे पहले भी राज्य सरकार में वन व पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं. छातापुर से भाजपा विधायक हैं नीरज बबलू.
Bihar Cabinet Expansion News: मंगल पांडेय ने ली शपथ
मैं मंगल पांडे...
2012 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने. बिहार के सीवान के रहने वाले हैं मंगल पांडे. 2005 में बिहार के महासचिव रहे. पहले भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. 2013 से 16 तक बिहार भाजपा के अध्यक्ष भी रहे थे.
Bihar Cabinet Expansion News: रेणु देवी ने ली शपथ
मैं रेणु देवी...
सबसे पहले शपथ ग्रहण के लिए रेणु देवी को मौका मिला है. रेणु देवी बेतिया से 4 बार की विधायक हैं. नोनिया जाति से आती हैं और पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रही हैं.
Bihar Cabinet Expansion News: सीएम नीतीश पहुंचे राजभवन
सीएम नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्केतार के लिए राजभवन पहुंच गए हैं. नितीश कुमार जिंदाबाद के लगे नारे
Bihar Cabinet Expansion News: मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेता राजभवन पहुंचे
नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले बीजेपी और जेडीयू के सभी नेता राजभवन पहुंच गए हैं.
Bihar Cabinet Expansion News:जेडीयू कोटे के मंत्रियों की लिस्ट
अशोक चौधरी
लेसी सिंह
महेश्वर हजारी
जयंत राज
सुनील कुमार
जमा खान
शीला मंडल
रत्नेश सदा
मदन सहनी
Bihar Cabinet Expansion News: बीजेपी कोटे के मंत्रियों की लिस्ट
रेणु देवी
मंगल पांडे
नीतीश मिश्रा
नीरज बबलू
नितीन नवीन
दिलीप जायसवाल
संतोष सिंह
जनक राम
केदार प्रसाद गुप्ता
हरी सहनी
कृष्णनंदन पासवान
सुरेन्द्र मेहता
Bihar Cabinet Expansion News: जातीय समीकरण का ध्यान रखा
बीजेपी कोटे से जो मंत्री बनेंगे उसमें दो ब्राह्मण, दो राजपूत, दो दलित, दो वैश्य, एक भूमिहार, एक कायस्थ, एक कुशवाहा समाज और एक अति पिछड़ा विधायक हैं.
Bihar Cabinet Expansion News: सचिवालय पहुंचे सीएम
बिहार के सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार से पहले मंत्रिमंडल की बैठक के लिए सचिवालय पहुंच गए हैं. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट का विस्तार होगा.
Bihar Cabinet Expansion News: आज 21 नेता मंत्री पद की लेंगे शपथ
आज शाम होने वाले नीतीश कैबिनेट विस्तार के दौरान कुल 21 मंत्री शपथ लेंगे. इसमें बीजेपी के 12 और जेडीयू के 9 मंत्री शामिल हैं.
Bihar Cabinet Expansion News: सभी मंत्रियों को 6 बजे पहुंचने का निर्देश
बिहार में कैबिनेट विस्तार का समय शाम 6 बजकर 15 मिनट पर तय किया गया है. इसके लिए सभी मंत्रियों को छह बजे पहुंचने के लिए कहा गया है.
Bihar Cabinet Expansion News: शाम 6 बजे होगा मंत्रीमंडल विस्तार
नीतीश कुमार के नए मंत्रीमंडल का विस्तार आज 6 बजे होगा. इसमें बीजेपी मंगल पांडेय, नितिन नवीन, हरि सहनी सहित कई नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
Bihar Cabinet Expansion News: कौन हैं लेसी सिंह? जिसके सिर सजेगी मंत्री पद का ताज
बिहार के धमदाहा से विधायक है लेसी सिंह
साल 2000 में चुनाव लड़ी और जीतीं भी
नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी रहीं हैं लेसी सिंह
पति की मौत होने के बाद राजनीति का रास्ता चुना
बूटन सिंह की पत्नी हैं लेसी सिंह
साल 2000 में पूर्णिया कोर्ट में हुई थी हत्याBihar Cabinet Expansion News: कौन हैं शीला कुमारी? जिसके सिर सजेगी मंत्री पद का ताज
मधुबनी के फुलपरास से जेडीयू विधायक
2020 में पहली बार विधायक बनीं
विधायक बनते ही सीएम ने बनाया मंत्री
अतिपिछड़ी जाति से आती हैं शीला मंडलBihar Cabinet Expansion Live Updates: कौन हैं नितिन नवीन? जिसके सिर सजेगी मंत्री पद का ताज
बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं नितिन नवीन
बांकीपुर से 4 बार विधायक रहे नितिन नवीन
2010, 2015 और 2020 में 3 बार बने विधायक
बिहार के पथ निर्माण मंत्री रह चुके हैं नितिन नवीन
पहली बार साल 2006 में उपचुनाव जीता
दिग्गज बीजेपी नेता नबीन किशोर सिन्हा के बेटेBihar Cabinet Expansion Live Updates: कौन हैं मंगल पांडेय? जिनके सिर सजेगी मंत्री पद का ताज
बिहार के सीवान के रहने वाले हैं मंगल पांडे
बीजेपी के युवा चेहरे के तौर पर पहचान
2013-2016 तक बिहार बीजेपी के रहे अध्यक्ष
2005 में बिहार बीजेपी के रहे महासचिव
2012 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने
मंगल पांडेय बिहार सरकार में मंत्री भी रहेBihar Cabinet Expansion Latest Updates: बीजेपी की तरफ से ये नेता बन सकते है मंत्री
वहीं बीजेपी की तरफ से रेनू देवी, सुनील कुशवाहा, सुरेंद्र मेहता, मनोज सिंह, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, मंगल पांडे, नीरज बबलू और नीतीश मिश्रा मंत्री बन सकते है.Bihar Cabinet Expansion News: बीजेपी की तरफ से ये नेता बन सकते है मंत्री
वहीं बीजेपी की तरफ से सुनील कुशवाहा, सुरेंद्र मेहता, मनोज सिंह, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, मंगल पांडे, नीरज बबलू और नीतीश मिश्रा मंत्री बन सकते है.Bihar Cabinet Expansion News:
सूत्रों ने बताया है कि बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग के लिए जो फार्मूला तैयार हुआ है उसमें बीजेपी को 17, जेडीयू को 16, चिराग पासवान को 5, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को एक-एक सीट देने की बात कही गई है. वहीं चिराग पासवान के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति को राज्यपाल बनाने का ऑफर दिया गया है.Bihar Cabinet Expansion Latest Updates: बीजेपी के इन मंत्रियों के नाम रेस में शामिल
Bihar Cabinet Expansion News: आज बिहार कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. वहीं BJP के कई मंत्री के नाम इस रेस में शामिल है. उनमें मंगल पांडे, नितिन नवीन, दिलीप जायसवाल और हरी सहनी के नाम शामिल है.Bihar Cabinet Expansion: 4 बजे नीतीश कैबिनेट विस्तार संभव
आज शाम 4 बजे कैबिनेट का विस्तार संभंव है. वहीं बिहार की नई NDA सरकार में अभी 9 मंत्री हैं और कुल 36 मंत्री बन सकते हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि सभी पद नहीं भरे जाएंगे.Bihar Cabinet Expansion Live News
बिहार एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग फाइनल हो चुका है. इस बात की अब सिर्फ आधिकारिक ऐलान होना बाकी रह गया है. सीएम नीतीश ने गुरुवार को पत्रकारों के साथ हुई संक्षिप्त बातचीत में कहा कि सब जल्दी हो जाएगा, सबके बारे में खबर मिलेगी और आज शाम में सबकुछ साफ हो जाएगा.Bihar Cabinet Expansion News:
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग पर का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द सब क्लियर हो जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा NDA में सीट शेयरिंग पर आज अंतिम मुहर लग जाएगी.Bihar Cabinet Expansion Latest Updates: BJP के ये नेता हो सकते हैं मंत्री!
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार मंत्रिमंडल में बीजेपी के संभावित मंत्रियों की सूची आ गई है. इस लिस्ट में बीजेपी के मंगल पांडेय, नितिन नवीन, दिलीप जायसवाल और हरी सहनी के नाम शामिल हो सकते है. सूत्रों में मिल रही जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार संभावित मंत्रियों को शपथ लेने के लिए खुद फोन कर रहे है. इस मंत्रिमंडल की लिस्ट में नए और पुराने सभी नेताओं के नाम शामिल हैं. यदि बात अगर पुराने नेताओ की करें तो इनमें रामसूरत राय,रामप्रीत पासान, जनक राम और नारायण प्रसाद को भी इस बार मौका मिल सकता है. बताया जा रहा है कि तीन बजे के करीब मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.Bihar Cabinet Expansion Updates: नीतीश कुमार ने कहा था 'जल्द ही मंत्रिमंडल का करेंगे विस्तार'
लोकसभा चुनाव का बिगुल बस बजने ही वाला है और NDA में सीट शेयरिंग को लेकर भी घोषणा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से लिस्ट मिलते ही मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल भी कहा था कि 'जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे.'Bihar Cabinet Meeting Live News: मंत्रियों के संभावित नाम
मंगल पांडेय
नीतिन नवीन
हरीभूषण ठाकुर/ इंजीनियर शैलेंद्र
हरि साहनी
मदन साहनी
लेसी सिंह
अशोक चौधरी
जमा खानBihar Cabinet Meeting News: 4 बजे बुलाई गई है बैठक
वहीं मंत्रियों की सूची राजभवन fax से भेजी जा सकती है. अभी सवा दस बजे से सीएम भी कृषि विभाग की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. आज 4 बजे कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है.Bihar Cabinet Meeting Latest Updates: 2 बजे के बाद केबिनेट विस्तार की संभावना
बिहार के राज्यपाल आज 11 बजे गया जाएंगे. वहीं देश के सभी राज्यों के CEO के दो दिनों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और 2 बजे राज्यपाल पटना लौटेंगे फिर उसके बाद केबिनेट विस्तार की संभावना है.Bihar Cabinet Meeting Live Updates: BJP के कई संभावित मंत्रियों की आई सूची
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार मंत्रिमंडल में बीजेपी के संभावित मंत्रियों की सूची आ गई है. इस लिस्ट में बीजेपी के मंगल पांडेय, नितिन नवीन, दिलीप जायसवाल और हरी सहनी के नाम शामिल हो सकते है.