PM Modi Sapath Grahan Highlights: तीसरी बार PM बने मोदी, बिहार से जीतराम मांझी, गिरिराज सिंह चिराग ने ली शपथ
PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट तैयार कर ली गई है.
PM Modi Sapath Grahan Samaroh: एनडीए गठबंधन के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी आज लगातार सरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ (Oath) लेने वाले है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद बीते शुक्रवार नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. बता दें कि, देश में हुए 18वें लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे, जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन ने 292 सीटों पर जीत हासिल की थी और सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं बीजेपी को 240 सीटों पर मिली थी.
नवीनतम अद्यतन
PM Modi Oath Ceremony: चिराग पासवान ने ली शपथ
बिहार के हाजीपुर से सांसद और एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. बता दें कि चिराग एलजेपी के दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे हैं.
PM Modi Oath Ceremony: ललन सिंह ने ली शपथ
जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
PM Modi Oath Ceremony: जीतनराम मांझी ने ली शपथ
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चीफ और सांसद जीतनराम मांझी ने मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
PM Modi Oath Ceremony: जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने ली शपथ
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
शिवराज सिंह चौहान ने ली शपथ, अब निर्मला सीतारमण ले रहीं शपथ
PM Modi Oath Ceremony: राजनाथ सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ
मोदी 3.0 कैबिनेट में राजनाथ सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. राजनाथ सिंह पिछली सरकार में रक्षा मंत्री थे.
राजनाथ सिंह ने ली शपथ, अब अमित शाह ले रहे शपथ
Rajasthan Live News: नरेंद्र मोदी ने ली शपथ, तीसरी बार बने पीएम
PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने ली शपथ
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार ली पीएम पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही उन्होंने नेहरू के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे समारोह स्थल
PM Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति भवन पहुंचे नीतीश कुमार
PM Modi Oath Ceremony: 63 मंत्री ले सकते हैं शपथ
शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, लेकिन इससे पहले ही संभावित मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि मोदी के साथ करीब 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
PM Modi Oath Ceremony: मोदी ने काम के दम पर दुनिया को प्रभावित किया
गडकरी ने मोदी के शपथ ग्रहण से पहले कहा, 'दस सालों में मोदी के नेतृत्व में मुझे काम करने का अवसर मिला. उन्होंने इस दौरान देश के समग्र विकास के लिए काम किया. उन्होंने अपने काम के दम पर न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया को भी प्रभावित किया. मुझे विश्वास है कि अगले पांच वर्षों में उनका काम भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ाएगा.'
PM Modi Sapath Grahan Samaroh: पीएम आवास बुलाकर दिशा-निर्देश
नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संभावित मंत्रियों को पीएम आवास पर बुलाकर कामकाज को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए.
PM Modi Sapath Grahan Samaroh: जीतन राम मांझी को मंत्री पद
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी एनडीए में शामिल अन्य सहयोगी दलों मसलन जनता दल यूनाइटेड के रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी को मंत्री पद देने जा रहा है.
PM Modi Sapath Grahan Samaroh: पंडित नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे मोदी
शपथ लेने के साथ ही नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. नेहरू 62 साल पहले 1952, 1957 और 1962 में लगातार 3 बार विजयी होकर प्रधानमंत्री बने थे.
PM Modi Oath Ceremony: तीसरी बार मंत्री बनेंगे गिरिराज सिंह
बिहार के बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. वह मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री रहे हैं. पीएम आवास में बैठक के बाद गिरिराज सिंह ने कहा- PM मोदी को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है. भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है इसके सिवा कोई संकल्प ही नहीं है.
PM Modi Oath Ceremony: शाम 07 बजकर 15 मिनट पर शपथ ग्रहण
राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम 07 बजकर 15 मिनट पर होगा. बता दें कि इससे पहले ये चर्चा थी कि मोदी 8 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे.