पप्पू यादव अभी तो कांग्रेस के सदस्य बने ही नहीं हैं तो अखिलेश प्रसाद सिंह कार्रवाई की बात क्यों कर रहे?
Lok Sabha Elections 2024: तमाम बयानबाजी और मर मिटने की कसमें खाने के बीच पप्पू यादव ने गुरुवार को पूर्णिया लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया.
Patna: Lok Sabha Elections 2024: तमाम बयानबाजी और मर मिटने की कसमें खाने के बीच पप्पू यादव ने गुरुवार को पूर्णिया लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया. खुद को पूर्णिया प्राइड से जोड़ते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिन्होंने मेरे खिलाफ उल्टा सीधा बोला है, मां पूर्णिया उनको 26 अप्रैल को दंडित करेंगी. पप्पू यादव के नामांकन के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रहे हैं तो पूर्णिया के जिलाध्यक्ष राजेश राठौड़ का कहना है कि पप्पू यादव अभी औपचारिक रूप से कांग्रेस के सदस्य बने ही नहीं हैं. इसलिए उनके नामांकन से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.
बताया जा रहा है कि पप्पू यादव ने औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता हासिल ही नहीं की है. दिल्ली में मीडिया के सामने उन्होंने जन अधिकार पार्टी यानी जाप का कांग्रेस में भले ही विलय कर दिया लेकिन वह केवल फोटो शोआफ था. नियमानुसार पप्पू यादव को दिल्ली में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने के बाद पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जाकर सदस्यता फॉर्म भरकर सदस्यता हासिल करनी चाहिए थी, लेकिन पप्पू यादव अभी तक सदाकत आश्रम नहीं गए और न ही कोई सदस्यता फॉर्म भरकर पार्टी की सदस्यता हासिल की. इसलिए अभी तक पप्पू यादव कांग्रेस के औपचारिक सदस्य बने ही नहीं हैं.
अब सवाल यह उठता है कि क्या अखिलेश प्रसाद सिंह को यह पता नहीं है कि पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी के सदस्य नहीं बने हैं और अगर उन्हें यह बात पता है तो फिर कार्रवाई करने की बात क्यों कर रहे हैं. सबसे पहले आइए देखते हैं पप्पू यादव को लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने क्या बातें कहीं.पप्पू यादव के नामांकन को लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, वह हमारे महागठबंधन या कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं हैं. हमने उन्हें टिकट नहीं दिया है. हमारे महागठबंधन से 26 उम्मीदवार राजद के हैं. 9 उम्मीदवार कांग्रेस के हैं और 5 उम्मीदवार वाम दलों के हैं. इसके अलावा अगर कोई नामांकन कर रहा है तो उसे कोई सीरियसली नहीं लेगा. बिहार में महागठबंधन सभी 40 की 40 सीटें जीतेगी. इस दौरान अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक्शन लेने की भी बात कही.
उधर, पप्पू यादव ने दावा किया कि उन्हें कांग्रेस का समर्थन हासिल है. पप्पू यादव ने तो यह भी कह दिया कि हमें लालूजी का भी आशीर्वाद मिला हुआ है. पप्पू यादव की माताजी शांति देवी ने कहा, हमारे बेटे को सबका आशीर्वाद प्राप्त है. वह जरूर जीतेंगे.
दूसरी ओर, पप्पू यादव के नामांकन को लेकर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है लेकिन एक बात समझना चाहिए कि बड़ा लक्ष्य है. बड़ा उद्देश्य और बड़ा लक्ष्य तभी हासिल हो सकता है, जब हम एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरें.
पप्पू यादव के नामांकन को लेकर अब सत्तारूढ़ एनडीए के घटक दल भी चुटकी ले रहे हैं. जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का कहना है कि कांग्रेस धोखा देने वाली पार्टी है. हम लोग INDIA गठबंधन बनाए लेकिन मेहनत बेकार हो गया तो हम बाहर निकल गए. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल दोनों का एक ही कैरेक्टर है. ये सेल्फ सेंटर्ड पार्टियां हैं. इनको यह परवाह नहीं कि कौन कितनी कुर्बानी दे रहा है. पप्पू यादव ने भरोसा करके गलत किया था.