बिहार: पुलिस भी नहीं है अपराधियों से सुरक्षित, कॉन्सटेबल के घर हुई भीषण डकैती
Advertisement

बिहार: पुलिस भी नहीं है अपराधियों से सुरक्षित, कॉन्सटेबल के घर हुई भीषण डकैती

सीवान के सिसवन थाने के ग्यासपुर पंचायत के लेवाड़ी गांव में एक बिहार पुलिस के कांस्टेबल के घर नकाबपोश डकैतों ने घुस कर गहने एवं चालीस हजार नकद लूट लिया.

महिलाओं ने जब डकैतों का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगे.

सीवान: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आम लोग तो दूर पुलिस भी इनकी पकड़ से दूर नहीं है. सीवान के सिसवन थाने के लेवाड़ी गांव में बिहार पुलिस के एक कांस्टेबल के घर नकाबपोश डकैतों ने गहने एवं चालीस हजार नकद लूट लिए.

पीड़ित ने बताया कि रात में करीब 12 बजे हथियारों से लैस दो दर्जन डकैत छत के सहारे उनके घर में घुस आए और हथियार के बल पर घर की महिलाओं से जेवरात एवं रूपयों कि मांग करने लगे. जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की.

डकैतों ने अलमारी तोड़ कर गहने एवं 40 हजार रूपये लूट लिए. गहनों की कीमत करीब पांच लाख आंकी गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सिसवन थानाध्यक्ष रामबालक यादव घटना स्थल पर पहुंच कर, घटना की जानकारी पीड़ित परिवार से ली.

उन्होंने कहा कि डकैतों की पहचान की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर बघौना डकैती कांड सहित इस डकैती की घटना का खुलासा किया जाएगा.