लवली आनंद को 35 चक्रों के मतों की गिनती के बाद 76,903 मत मिले हैं, जबकि इनसे आगे चल रहे बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन को 97,000 मत मिले हैं. इस प्रकार, लवली आनंद काफी ज्यादा मतों के अंतर से पीछे चल रही हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद सहरसा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आलोक रंजन से पीछे चल रही हैं, जबकि उनके पुत्र चेतन आनंद शिवहर से आगे चल रहे हैं. चेतन और लवली दोनों राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्याशी हैं.
सहरसा विधानसभा सीट से लवली आनंद (Lovely Anand) बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन से 20,000 से ज्यादा मतों से चुनाव हार चुकी हैं.
लवली आनंद को 35 चक्रों के मतों की गिनती के बाद 76,903 मत मिले हैं, जबकि इनसे आगे चल रहे बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन को 97,000 मत मिले हैं. इस प्रकार, लवली आनंद काफी ज्यादा मतों के अंतर से पीछे चल रही हैं.
वहीं, शिवहर विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी चेतन आनंद जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार मोहम्मद शर्फुद्दीन से 26,000 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं और लगभग जीत चुके हैं. शिवहर में 22 चक्र के मतों की गिनती पूरी हो चुकी है और अब नौ चक्र के मतों की गिनती बाकी है.
चेतन आनंद को 22 चक्र के मतों की गिनती के बाद कुल 52,548 मत मिले हैं, जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद शर्फुद्दीन को 26,150 मत मिले हैं. इस प्रकार, चेतन आनंद काफी ज्यादा मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
हत्या के एक मामले में सजा काट रहे आनंद मोहन को हाल ही में सहरसा मंडल कारा से स्थानांतरित कर भागलपुर केंद्रीय कारा भेज दिया गया.
Input:-IANS