Madhepura News: बैडमिंटन खिलाड़ी को पीटने के मामले में दोषी पाए गए ADM शिशिर कुमार मिश्रा, जांच कमेटी टीम ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट
Madhepura News: मधेपुरा के इंडोर स्टेडियम में बेडमिंटन खिलाड़ी को पीटने वाले एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा पर त्रिस्तरीय जांच कमिटी टीम ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोप सिद्ध किया है. मधेपुरा डीएम को रिपोर्ट सौंपा है.
मधेपुराः Madhepura News: बिहार के मधेपुरा के इंडोर स्टेडियम में बेडमिंटन खिलाड़ी को पीटने वाले एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा पर त्रिस्तरीय जांच कमिटी टीम ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोप सिद्ध किया है. मधेपुरा डीएम को रिपोर्ट सौंपा है. रिपोर्ट के आधार पर खिलाड़ी को पीटने का मामला सत्या पाया गया है. डीएम तरणजोत सिंह ने बिहार सरकार के प्रसासनिक विभाग को रिपोर्ट भेजा है. एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा पर विभागीय कार्रवाई जारी है.
दरअसल, मधेपुरा में एक वरीय अधिकारी यानी जिले एडीएम शिशिर कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से गाली-गलौज और पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस दौरान एक खिलाड़ी का सिर फूट गया और आंखों में चोट लगते-लगते बच गई थी. हालांकि, इस घटना का वीडियो भी वहां मौजूद एक खिलाड़ी के मोबाइल में कैद हो गया था. यह मामला 2 दिसंबर की देर शाम का है, जहां जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह आवास के बगल में अवस्थित बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट मे कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान मधेपुरा एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा भी वहां कुछ अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और खिलाड़ियों से उनके साथ बैडमिंटन खेलने का दबाव बनाया.
यह भी पढ़ें- Ayushman Yojana: एक महीने में बन जाएंगा 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड, तेजी से हो रहा कार्य
काफी देर से प्रैक्टिस करने के कारण खिलाड़ी थक चुके थे, लेकिन वहां इन लोगों के दवाब दिये जाने के बाद खिलाड़ी मैच खेलने लगे. इसी दौरान एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट खेल देने से एडीएम शिशिर कुमार गुस्से में आगबबूला हो गए और बैडमिंटन की रैकेट से उस खिलाड़ी को कोर्ट और कोर्ट से बाहर तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया था.
वहीं उसे बचाने गए दूसरे लड़के को भी रैकेट से पिटाई कर दी, जिससे इस दौरान उस खिलाड़ी का सिर तो फूटा ही साथ ही साथ गला और हाथ भी जख्मी हो गया. हालांकि, इस दौरान उसकी आंखों में चोट लगते-लगते बच गई. एडीएम साहब यही नहीं माने, उन्होंने उस खिलाड़ी पर मारते-मारते बैडमिंटन रैकेट तक तोड़ डाली और इस कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करने की धमकी भी दी थी.
वहीं इतना ही नहीं इस दौरान वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने एडीएम को खिलाड़ियों से इस तरह की दूरव्यवहार करने से रोकना तो दूर जख्मी खिलाड़ी का इलाज करवाना तक जरूरी नहीं समझा. सभी वहां से एडीएम साहब के साथ निकलते बने, लेकिन शायद उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि उनके इस कारनामे का पूरा वीडियो वहां रखें एक मोबाइल फोन में कैद हो गया है. फिल्हाल पीड़ित खिलाड़ी अधिकारियों के इस कृत्य से काफी डरे और सहमे हुए हैं. जिला अधिकारी तरणजोत सिंह से इंसाफ की गुहार लगा रहे थे.
इनपुट - शंकर कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!