Asian Games 2018 : झारखंड की मधुमिता ने तीरंदाजी में जीता सिल्वर मेडल, रघुवर सरकार ने दिए 10 लाख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar439389

Asian Games 2018 : झारखंड की मधुमिता ने तीरंदाजी में जीता सिल्वर मेडल, रघुवर सरकार ने दिए 10 लाख

झारखंड की बेटी मधुमिता ने तीरंदाजी में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने एशियाई खेलों में यह मुकाम हासिल किया है. भारतीय टीम कंपाउंड इवेंट के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि आज मधुमिता का जन्मदिन भी है.

मुधमिता ने एशियन गेम्स में जीता सिल्वर मेडल. (फाइल फोटो)

रांची : झारखंड की बेटी मधुमिता ने तीरंदाजी में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने एशियाई खेलों में यह मुकाम हासिल किया है. भारतीय टीम कंपाउंड इवेंट के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि आज मधुमिता का जन्मदिन भी है.

मैच शुरू होने से पहले मधुमिता के पिता जे नारायण सिंह ने बेटी से फोन पर बात कर उसे शुभकामनाएं दी. मधुमिता के भाई ने कहा कि बीते दस वर्षों से वह तिरंदाजी कर रही है. सिल्ली के बिरसा मुंडा आर्चरी एकेडमी में काफी दिनों तक अभ्यास की.

LIVE Asian Games 2018: महिला टीम ने तीरंदाजी में सिल्वर जीता, दुती चंद और हिमा दास फाइनल में

मधुमिता का परिवार रामगढ़ जिला के वेस्ट बोकारो में रहता है. पिता कंपनी में डोजर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. बेटी की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है. मैच शुरू होने से पहले उन्हें उम्मीद थी कि मधुमिता फाइनल मुकाबले में गोल्ड जीतकर लाएगी. मधुमिता को कोचिंग देने वाले शिक्षक भी उसकी उपलब्धि से खुश हैं.

रघुवर दास ने जताई खुशी
मधुमिता की सफलता पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कह, 'दुनिया भर में भारत का, तिरंगे का गौरव बढ़ाने के लिए झारखण्ड सरकार राज्य की बेटी मधुमिता को 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी. आप झारखण्ड की बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणा बन गईं हैं. खूब मेहनत करें, राज्य का, देश का नाम रोशन करें.'

एशियन गेम्स के 10वें दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है: 

तीरंदाजी: 

कम्पाउंड महिला टीम फाइनल: भारत बनाम दक्षिण कोरिया (सुबह 11 बजकर 15 मिनट) 

कम्पाउंड पुरुष टीम फाइनल: भारत बनाम दक्षिण कोरिया (दोपहर 12 बजकर पांच मिनट) 

एथलेटिक्स: 
महिला हेप्टाथलन: 
स्वप्ना बर्मन, पूर्णिमा हेमब्राम (सुबह साढ़े सात बजे से)

महिला 200 मीटर दौड़ क्वालीफिकेशन: 
हिमा दास, दुती चंद (सुबह आठ बजकर 15 मिनट से) 

महिला भाला फेंक: 
अन्नू रानी (शाम पांच बजकर 55 मिनट) 

पुरुष 800 मीटर दौड़ फाइनल: 
जिन्सन जॉनसन, मंजीत सिंह (शाम छह बजकर 10 मिनट) 

महिला 5000 मीटर दौड़ फाइनलल: सूर्या लोगनाथन, संजीवनी बाबूराव जाधव (शाम छह बजकर 20 मिनट) 

पुरुष 45x400m रिले फाइनल: भारत (शाम सात बजकर 15 मिनट) 

बैडमिंटन: 
महिला सिंगल्स फाइनल: पीवी सिंधु बनाम ताई जू यिंग (ताइवान) (सुबह 11 बजकर 40 मिनट) 

बॉक्सिंग: 
महिला फीदर (57 किग्रा) क्वार्टर फाइनल: सोनिया लाठेर बनाम जो सोन ह्वा (उत्तर कोरिया) (दोपहर एक बजे)
महिला लाइट (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल: पवित्रा बनाम हसनाह हुस्वातुन (इंडोनेशिया) (दोपहर एक बजकर 45 मिनट) 

ब्रिज: 
मिक्स्ड जोड़ी क्वालीफिकेशन (सुबह आठ बजे से)
पुरुष जोड़ी क्वालीफिकेशन (सुबह साढ़े आठ बजे से)
महिला जोड़ी क्वालीफिकेशन (सुबह साढ़े आठ बजे से) 

साइक्लिंग: 
महिला किरिन: देबोराह, सोनाली चानू (सुबह साढ़े सात बजे से)
महिला टीम परसूट: भारत (सुबह सात बजकर 48 मिनट से) 

घुड़सवारी: 
जंपिंग व्यक्तिगत एवं टीम: के के सेतलवाड़, वी आर नकुल, जेड आर सेतलवाड़ (सुबह साढ़े छह बजे) 

हॉकी: 
पुरुष पूल ए मैच: भारत बनाम श्रीलंका (दोपहर ढाई बजे)

कुराश: (दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू)
पुरुष 66 किग्रा: जतिन 
पुरुष 66 किग्रा: जैकी गहलोत 
पुरुष 90 किग्रा से अधिक: अश्विन चंद्रन पंडारी, परीक्षित कुमार 
महिला 52 किग्रा: मालाप्रभा येल्लप्पा जाधव, पिंकी बलहारा 

सेपकटकरा: 
महिला चौकड़ी ग्रुप बी प्रारंभिक मैच: भारत बनाम जापान (दोपहर साढ़े 12 बजे) 

स्क्वाॅश: 
महिला टीम पूल बी मैच: भारत बनाम थाइलैंड (सुबह साढ़े आठ बजे) 
महिला टीम पूल बी मैच: भारत बनाम इंडोनेशिया (शाम पांच बजे) 
पुरुष टीम पूल बी मैच: भारत बनाम कतर (दोपहर ढ़ाई बजे) 

टेबल टेनिस: (सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू) 
पुरुष टीम एवं महिला टीम सेमीफाइनल और फाइनल 

वॉलीबॉल: 
पुरुष टीम: भारत बनाम पाकिस्तान (सुबह 11 बजे)