Madhupur Assembly Election 2021: वोटिंग से पहले BJP-JMM ने प्रचार में झोंकी ताकत, जीत को लेकर कही ये बात
Madhupur Assembly Election 2021: महागठबंधन और बीजेपी प्रत्याशी लगातार अपनी जीत के दावे कर रहे हैं .
Madhupur: Madhupur Assembly Election 2021 मधुपुर उपचुनाव को लेकर प्रचार अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच रहा है. दोनों ही प्रत्याशी दिन रात जन समर्थन की अपील कर रहे है. वहीं, महागठबंधन और बीजेपी प्रत्याशी लगातार अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. साथ हीं, जेएमएम (JMM) के प्रत्याशी हफिजुल हसन ने कहा कि 'जो भीड़ उमड़ रही है वह हाजी साहब के प्यार, किरदार और हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के कार्यकाल की वजह से है.'
ये भी पढ़ेंः Madhupur bypoll 2021: तेजस्वी यादव का BJP पर हमला, कहा-'चुपचाप तीर धनुष छाप'
उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा यह कहा गया है कि आपको 2 तारीख को इस्तीफा देना होगा. इस पर वह कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं. यह सब वक्त बताएगा. साथ हीं, उन्होंने कहा कि धर्म की राजनीति यहां नही चलेगी और उनके पास 50 फीसदी हिन्दू कार्यकर्ता है. इसी संबंध में उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्री बनने के साथ ही उन्होंने मंदिरों के लिए कई काम शुरू किए हैं और वह जीत को लेकर कुछ नहीं कहेंगे. यह भीड़ खुद बताएगी.'
ये भी पढ़ेंः Madhupur Assembly Election 2021: बसंत सोरेन का दावा, जीत की हैट्रिक बनाएगा महागठबंधन
इधर, बीजेपी (BJP) प्रत्याशी गंगा नारायण ने कहा कि 'उन्हें जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है और वह हिंदू मुस्लिम की राजनीति नहीं करते हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि जबसे वह मंत्री बने है वह हिंदुओं के पास ही जाकर दौरा कर रहे है. और उन्होंने हिंदू से ज्यादा मुस्लिमों को मदद की है.साथ हीं, उन्होंने कहा कि वे धर्म की राजनीति नहीं करते हैं. गोवा के समंदर में वोट फेंक देने के बयान पर गंगा ने कहा कि उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री का दिमाग ठीक नहीं है. और उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि उन्होंने प्रदेश में कितने लोगों को नौकरी दी है.' उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी मार्जिन से चुनाव जीतेगी और अब यहां पर विधायक की जरूरत है, मंत्री की नहीं.'