मधुपुर उपचुनाव (Madhupur Assembly Election 2021) का पारा भी बढ़ता ही जा रहा है. इस उपचुनाव में जीत के लिए JMM और BJP दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है.
Trending Photos
Ranchi: मधुपुर उपचुनाव (Madhupur Assembly Election 2021) का पारा भी बढ़ता ही जा रहा है. इस उपचुनाव में जीत के लिए JMM और BJP दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने मधुपुर में रैली की और कहा कि जनता बीजेपी को पूरी तरह से नकार चुकी है.
ये भी पढ़े: मधुपुर उपचुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज, BJP बोली-हताश और निराश हो चुकी है हेमंत सरकार
दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि 'दुमका व बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद अब मधुपुर उपचुनाव में भी महागठबंधन जीत हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाएगी. विधायक बसंत सोरेन ने मधुपुर जाने के क्रम में गिरिडीह पहुंचे थे. जहां JMM कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार आम जनता की सरकार है. जनता की जरूरतों के अनुरूप मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कर जनता के हित मे कार्य कर रहे हैं. जनहित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के कारण थोड़ी परेशानी जरूर आई है. इसके बावजूद जनता की सुरक्षा व विकास को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार आने दिनों में जनहित में फैसला लेगी.
उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा दिए गए बयान के सवाल पर कहा कि भाजपा के नेताओ में हार की बौखलाहट साफ देखी जा सकती है. जनता भाजपा को नकार चुकी है. बता दें कि, उपचुनाव को लेकर कुल 6 उम्मीदार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला JMM प्रत्याशी और झारखंड सरकार में पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन और BJP के गंगा नारायण सिंह के बीच माना जा रहा है. लिहाजा हफीजुल हसन की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लगातार प्रचार करने में जुटे हैं.
(इनपुट- मृणाल सिन्हा)