पटना: महावीर ट्रस्ट की बड़ी घोषणा, अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए देंगे 10 करोड़ रुपए
Advertisement

पटना: महावीर ट्रस्ट की बड़ी घोषणा, अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए देंगे 10 करोड़ रुपए

उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए जो ट्रस्ट बना है वह स्वायत्त होगा और अधिग्रहित जमीन भी दे दी गई है जो काफी अच्छी बात है. अब भगवान राम का गर्भगृह तुरंत बन जाना चाहिए. यहीं नहीं, आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि गर्भगृह सोने का होना चाहिेए.

किशोर कुणाल ने कहा, पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को दिए जाएंगे 10 करोड़ रुपए.

पटना: राजधानी का महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने ऐलान किया कि महावीर मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण के लिए जो ट्रस्ट बना है उसमें अपनी ओर से 10 करोड़ रुपए देगा. 

किशोर कुणाल ने अयोध्या राम मंदिर से जुड़ी कमिटी के सदस्य के रूप में मध्यस्थता भी की है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि बहुत खुश हूं. 20 वर्ष अयोध्या के रिसर्च में बिताया है. ऐसा लगता था कि मेरे जीवनकाल में भगवान अपने घर में जा पाएंगे की नहीं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने न्याय किया. 

उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए जो ट्रस्ट बना है वह स्वायत्त होगा और अधिग्रहित जमीन भी दे दी गई है जो काफी अच्छी बात है. अब भगवान राम का गर्भगृह तुरंत बन जाना चाहिए. यहीं नहीं, आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि गर्भगृह सोने का होना चाहिेए.

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में राम रसोई चल रहा है. और राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के खाते में पहला पैसा महावीर मंदिर पटना की ओर से ही जाएगा. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट बनाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था उसी का पालन किया गया. 

उन्होंने कहा कि देश के जनता ने जो भव्य राम मंदिर का सपना देखा था, उसकी ओर एक कदम बढ़ा दिया गया है. ट्रस्ट में 15 सदस्यीय कमेटी बनेगी, जिसमें एक दलित भी होंगे. उन्होंने कहा कि पूरा देश खुश है, बीजेपी के संकल्प पत्र को पीएम ने पूरा किया है.