झारखंड में नक्सलियों का तांडव, पुल निर्माण में लगे पोकलेन, जेनरेटर को किया आग के हवाले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar568783

झारखंड में नक्सलियों का तांडव, पुल निर्माण में लगे पोकलेन, जेनरेटर को किया आग के हवाले

बोकारो के गोमिया के दनिया में रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस बाबत यहां रेल पुल बनाए जा रहे हैं.

नकस्लियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया तांडव.

बोकारो : झारखंड के बोकारो से नक्सलियों के तांडव की खबरें आ रही हैं. जिला के दानिया में पोकलेन और मजदूरों के सेड को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. यह शुक्रवार देर रात की घटना है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अभियान पुलिस दलबल के साथ मौके पर मौजूद हैं. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

बोकारो के गोमिया के दनिया में रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस बाबत यहां रेल पुल बनाए जा रहे हैं. नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे पोकलेन को जला दिया.

इतना ही नहीं मौके पर काम करने वाले मजदूरों के रहने के लिए बने सेड को भी जला दिया गया है. साथ ही एक जनरेटर को भी आग के हवाले कर दिया गया. एएसपी अभियान उमेश कुमार, गोमिया इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, गोमिया थाना प्रभारी अनिल उरांव घटनास्थल पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.

बोकारो एसपी पी मुरुगन के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस के साथ सीआरपीएफ जवान भी मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि 25 की संख्या में नक्सलियों का दस्ता आया था, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.

लाइव टीवी देखें-: