Lockdown में दवा की दुकानें 24 और मार्केट 12 घंटे रहेंगे खुले: पटना डीएम
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने अधिकारियों के संग बैठक में निर्णय लिया है कि लॉकडाउन (Lockdown) में मार्केट की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. साथ ही दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी.
पटना: राजधानी पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने अधिकारियों के संग बैठक में निर्णय लिया है कि लॉकडाउन (Lockdown) में मार्केट की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. साथ ही दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी.
वहीं, आवश्यक सामग्री की दुकानें शाम 6 बजे के बाद बंद होंगी. इसके साथ ही आवश्यक सामग्री की दुकानों से संबंधित गाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा. इधर, होम डिलीवरी शाम 6 बजे के बाद नहीं होगा.
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, सरकार ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग अधिक से अधिक समय तक अपने घर में रहें.
इधर, लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने मालगाड़ी को छोड़कर सभी ट्रेनों के परिचालन को भी रोक दिया है. हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक चीजों की कमी नहीं होगी. लेकिन इसके बावजूद दुकानों के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही है.