नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में इन लोगों को पहली बार मिला है मंत्री पद
Advertisement

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में इन लोगों को पहली बार मिला है मंत्री पद

बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया है.आठ मंत्रियों में से चार ऐसे लोग हैं जिन्हें पहली बार मंत्री पद दिया गया है.

बिहार में आठ मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है. (फोटो साभार: ANI)

पटनाः बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया है. जेडीयू कोटे से 8 लोगों को मंत्री पद दिया गया है. सभी लोगों को राज्यपाल ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इन आठ मंत्रियों में से चार ऐसे लोग हैं जिन्हें पहली बार मंत्री पद दिया गया है.

नीतीश कैबिनेट में नीरज कुमार, संजय झा, रामसेवक सिंह, श्याम रजक, अशोक चौधरी, बीमा भारती, नरेंद्र नरायण यादव और लक्ष्मेश्वर राय को शामिल किया गया है. इसमें से संजय झा, नीरज कुमार, रामसेवक सिंह और लक्ष्मेश्वर राय ऐसे नेता हैं जिन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया है.

वहीं, श्याम रजक, अशोक चौधरी, बीमा भारती और नरेंद्र नारायण यादव पहले मंत्री रह चुके हैं. संजय झा को हाल ही में निर्विरोध एमएलसी चुना गया है. 

बीजेपी की ओर से मंत्री पद के लिए कोई भी नाम नहीं दिया गया. बीजेपी कोटे के खाली मंत्री पद को भरने के लिए नाम मांगा गया था लेकिन बीजेपी की ओर से पद को खाली रखने का फैसला लिया गया. 

गौरतलब है कि रविवार को राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ और राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई.