शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण कर 45 दिनों तक किया दुष्कर्म, कई शहरों में लेता रहा पनाह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar855486

शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण कर 45 दिनों तक किया दुष्कर्म, कई शहरों में लेता रहा पनाह

मामले के उद्भेदन व अभियुक्त की गिरफ़्तारी को लेकर जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने एक SIT का गठन किया जिसमें तकनीकी सेल की भी मदद ली गई.

शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण कर 45 दिनों तक किया दुष्कर्म, कई शहरों में लेता रहा पनाह.

Chaibasa: झारखंड के चाईबासा में शादी का झांसा देकर एक 16 साल की बच्ची का अपहरण कर 45 दिनों तक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा है जबकि अपहृत नाबालिग बच्ची भी बरामद कर ली गयी है.

मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 45 दिन पहले एक 16 साल की नाबालिग बच्ची का अपहरण मोहम्मद वासिम नामक युवक के द्वारा कर लिया गया था. मामले को लेकर बच्ची के पिता ने मोहम्मद वासिम पर बच्ची का अपहरण करने का मामला जगन्नाथपुर थाना में दर्ज किया था. 

यह भी पढ़ें:- Jharkhand: विश्वासपात्र नौकरानी ने किया ऐसा गलत काम, जानकर आप भी रह जाएंगे 'दंग'

मामले के उद्भेदन व अभियुक्त की गिरफ़्तारी को लेकर जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने एक SIT का गठन किया जिसमें तकनीकी सेल की भी मदद ली गई.

इसके बाद मोहम्मद वासिम को जगन्नाथपुर के मौलानगर स्थित उसके घर से गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया. घर से नाबालिग बच्ची को भी बरामद कर लिया गया. पुलिस की पुछ्ताछ में मोहम्मद वासिम ने अपना जुर्म कुबूल लिया. 

यह भी पढ़ें:- Bokaro crime: पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी के सर पर किया दनादन वार, अवैध संबंध की लगी थी भनक

उसने पुलिस को बताया कि वह बच्ची को शादी का झांसा देकर जगन्नाथपुर से जमशेदपुर गया. फिर जमशेदपुर से हावड़ा. इसके बाद हावड़ा से बांकुड़ा और फिर बांकुड़ा से हावड़ा लौटा. इसके बाद वह बच्ची को लेकर हैदराबाद चला गया. 

इस बीच जब पैसों की कमी हुई तो वह बच्ची के साथ कुछ समय के लिए अपने घर जगन्नाथपुर आया था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गयी और पुलिस ने उसे उसके घर में ही दबोच लिया. बच्ची को बरामद कर अपने कब्जे में सुरक्षित रख लिया. आरोपी मोहम्मद वासिम पर पोस्को एक्ट (POCSO act) के तहत अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
इनपुट;- आनंद