Jharkhand: विश्वासपात्र नौकरानी ने किया ऐसा गलत काम, जानकर आप भी रह जाएंगे 'दंग'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar843232

Jharkhand: विश्वासपात्र नौकरानी ने किया ऐसा गलत काम, जानकर आप भी रह जाएंगे 'दंग'

Ranchi Samachar: अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'सलोनी पिछले 7 से 8 सालों से हमारे घर पर काम कर रही थी. चार दिन पहले, वह डिप्रेशन में चली गई थी.

नौकरानी ने रॉड से 3 लोगों को बुरी तरह पीटा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: पुलिस ने कहा कि एक सीआरपीएफ कमांडेंट के घर पर कार्यरत एक नौकरानी ने आत्महत्या करने से पहले परिवार के तीन सदस्यों को स्टील की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने कहा कि 45 वर्षीय सलोनी होरो ने गुरुवार शाम को CRPF कमांडेंट जगत आनंद सुरीन के सात वर्षीय बेटे प्रियांक, 78 वर्षीय मां आपीस सुरीन और 80 वर्षीय सास सुभानी होरो पर बरियातू पुलिस स्टेशन के तहत उनके घर पर स्टील की छड़ से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

परिवार के सदस्य की चीखें सुनकर, साइट पर काम करने वाले मजदूरों ने नौकरानी को पकड़ लिया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया. घायल व्यक्तियों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई. पुलिस ने कहा कि जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी गुरुवार की रात अस्पताल से घर लौटे तो, उन्होंने नौकरानी को छत के पंखे से लटका पाया.

ये भी पढ़ें-Chatra Crime: कार में बरामद हुई 65 पेटी मसालेदार 'BULLET', तस्कर हुए फरार

अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'सलोनी पिछले 7 से 8 सालों से हमारे घर पर काम कर रही थी. चार दिन पहले, वह डिप्रेशन में चली गई थी. हम उसे इलाज के लिए केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान ले गए, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे दवाइयां दीं और हमें उसे घर रखने की सलाह दी. पूरा अपराध घर में लगे सीसीटीवी पर कैद हो गया, जिसमें सलोनी उस अधिकारी की बेटी पर हमला करने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है, जो भागने का प्रयास कर रही थी. बाद में, नौकरानी ने परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला किया.

(इनपुट-आईएएनएस)