कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद उपजे हालात पर झारखंड के पेयजल आपूर्ति मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा है कि हेमंत सरकार पूरी तरह गंभीर है. राज्य को इस महामरी से मुक्ति दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सीएम सब जगह खुद जाकर जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.
Trending Photos
रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद उपजे हालात पर झारखंड के पेयजल आपूर्ति मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा है कि हेमंत सरकार पूरी तरह गंभीर है. राज्य को इस महामरी से मुक्ति दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सीएम सब जगह खुद जाकर जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.
साथ ही मिथलेश ठाकुर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति और लापरवाही के कारण तबलीगी समाज के लोग दिल्ली में इकठ्ठा हुए और उसका नतीजा पूरा देश भुगत रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रेवल वीजा पर धार्मिक काम कराया जा रहा था.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे राज्यों के लोगो के साथ दूसरे राज्यों में दोहरी नीति अपनाई जा रही है. उन तक कोई सुविधा नहीं पहुंच रही है. प्रशासन लाठी बरसा रही है, बड़ी बड़ी कम्पनियों ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सभी पदाधिकारी पूरी तरह से समपर्ण की भावना से लगे हैं पर नोडल अधिकारी दूसरे राज्य के अधिकारी से बात कर सकते हैं. फंड मुहैया करा सकते हैं पर उनका जाना तो संभव नहीं है. हमारे राज्य में दूसरे राज्य के जो भी लोग फंसे हैं. उन्हें पूरी सुविधा मिल रही है, दूसरे राज्यो के लोग भी ऐसा ही करना चाहिए.