Munger: मुंगेर पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण के अलावा 25 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. पुलिस ने चोरी के आभूषणों को खरीदने वाले कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों की तस्वीरों के द्वारा घटना का खुलासा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, कासिम बाजार थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग मुंगेर प्रमंडल के घर 2 से 4 मार्च 2021 के बीच चोरी हुई थी. चार मार्च को वापस लौटने पर गृह स्वामी रूपनारायण शर्मा को चोरी की जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाई. बता दें कि रूपनारायण शर्मा ने अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग 10 लाख मूल्य के आभूषण और 50 हजार रुपए नगद की चोरी होने की बात अपनी FIR में की. इसके बाद एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर विशेष टीम ने तहकीकात शुरू की. 


ये भी पढ़ेंः Hazaribagh: विदेशी कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ खेली 'आंख मिचौली', जेल से कुछ यूं हुए फरार


इसी क्रम में घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र के मो राजा, मोहम्मद रकवि, नजरुद्दीन और सागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन चारों के पास से 15 हजार रुपए एवं कुछ आभूषण बरामद किए गए है. वहीं, इन अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि 'आभूषणों को कई स्वर्णकारों के यहां बेच दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आभूषण खरीदने वाले 5 स्वर्णकार के यहां छापेमारी कर अशोक कुमार, विनोद प्रसाद, करण कुमार और नितेश कुमार को गिरफ्तार किया. जिसने पास से पुलिस ने 5 किलो 500 ग्राम चांदी और 50 ग्राम सोने के निर्मित आभूषण बरामद किए.'


ये भी पढ़ेंः अवैध रेस्टोरेंट में गुड़-गुड़ा रहे थे हुक्का, पुलिस ने छापा मारकर उतार दिया सारा नशा


इधर, चोरों से पूछताछ करने पर पिछले दिनों हुई चार-पांच अन्य चोरी की घटना का भी खुलासा हुआ है. यह बात भी सामने आई है कि जिस स्वर्णकार को चोरी के आभूषण को बेचा गया था, उसने स्वर्णकारों ने गला कर दूसरे आभूषण भी बना लिए थे. इस मामले में पुलिस ने कुल 9 चोर और चोरी के सामान खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है.


(इनपुट- प्रशांत)