अवैध रेस्टोरेंट में गुड़-गुड़ा रहे थे हुक्का, पुलिस ने छापा मारकर उतार दिया सारा नशा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand862885

अवैध रेस्टोरेंट में गुड़-गुड़ा रहे थे हुक्का, पुलिस ने छापा मारकर उतार दिया सारा नशा

चोरी-छिपे कई रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाए जा रहे हैं. नाका थाना इलाके की पुलिस ने राजेंद्र नगर स्थित पैसिफक हट नामक हुक्का बार में छापेमारी की.

अवैध रेस्टोरेंट में गुड़-गुड़ा रहे थे हुक्का, पुलिस ने छापा मारकर उतार दिया सारा नशा

लखनऊ: हाईकोट के आदेश के बाद भी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में हुक्का बार संचालित किए जा रहे हैं. चोरी-छिपे कई रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाए जा रहे हैं. नाका थाना इलाके की पुलिस ने राजेंद्र नगर स्थित पैसिफक हट (Pacific Hut) नामक हुक्का बार (Hookah Bar) में छापेमारी की. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने पैसिफिक हट में छापेमारी की थी. ये दूसरी बार है जब पैसिफिक बार छापा मारा गया हो.

आगरा में डबल मर्डर से सनसनी: सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका और उसकी मां को धारदार हथियार से गोदकर मारा डाला

इससे पहले भी कई जगह हुई छापेमारी
बता दें कि इससे पहले 28 फरवरी को महानगर पुलिस ने गोल मार्केट चौराहा स्थित कांसेप्ट हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई थी. इस दौरान यहां लोगों को हुक्का पीते पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत आठ कर्मचारियों और हुक्का पी रहे 16 युवक-युवतियों समेत 24 लोगों को हिरासत में लिया था.

बिना लाइसेस के चल रहे अवैध हुक्का बार
लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) इससे पहले भी अलग-अलग जगहों पर हुक्का बार में छापेमारी कर चुकी है. विभूतिखंड, अलीगंज, राजाजीपुरम और हजरतगंज समेत कई इलाकों में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से लोगों को हुक्का पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके अभी भी कुछ रेस्टोरेंट में चोरी छिपे हुक्का परोसा जा रहा है. 14 जनवरी को सप्रू मार्ग स्थित बेक एंड फ्लेम रेस्टोरेंट में हजरतगंज पुलिस ने मारा छापा मारा गया था. छापेमारी कर 12 हुक्का बरामद किए और रेस्टोरेंट को भी सील कर दिया गया.

OMR शीट में छेड़छाड़ कर बढ़वाए थे नंबर, SIT ने 136 अभ्यर्थियों पर दर्ज की FIR

WATCH LIVE TV

Trending news