मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आठ वर्षीय अंशु कुमार को सिगरेट और गुटखा लाकर न देने पर गोली मार दी गई. घटना धरहरा थाना क्षेत्र के जसीडीह गोविंदपुर गांव की है. मंगलवार की दोपहर हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना का विवरण
गांव के नीतीश कुमार नामक युवक ने अंशु और उसके दोस्तों को आग तापते देखा. नीतीश ने अंशु से गुटखा और सिगरेट लाने को कहा. जब अंशु ने मना कर दिया, तो गुस्से में आकर नीतीश ने उसे गोली मार दी. गोली अंशु की नाक के पास लगी और ललाट पर अटक गई. साथ ही घायल अंशु को पहले धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.


परिजनों का बयान
अंशु के परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त अंशु अन्य बच्चों के साथ आग ताप रहा था. नीतीश के आदेश को न मानने पर उसने गोली चला दी. घटना के बाद आरोपी नीतीश मौके से फरार हो गया.


पुलिस कार्रवाई और एसडीपीओ का बयान
घटना की जानकारी मिलते ही धरहरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एक खोखा बरामद किया. सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी नीतीश कुमार अपराधी प्रवृत्ति का युवक है और पहले से ही एक मामले में फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने आगे कहा कि गोली अंशु की नाक के पास लगी थी, जो गंभीर चोट का कारण बनी. बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर भेजा गया है. पुलिस इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर देख रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद गांव में डर और गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाएगी.


इनपुट- प्रशांत कुमार


ये भी पढ़िए-  'शिखंडी की भूमिका में है प्रशांत किशोर', कैमरे के सामने राजद प्रवक्ता ने पार कर दीं