मुंगेर: मुंगेर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पहाड़ की तराई में बसा ऋषि कुंड के गर्म पानी में स्नान करने के साथ-साथ पिकनिक मनाने को लेकर सैलानी पहुंचने लगे हैं. पहाड़ की तराई से निकले गर्म पानी में स्नान करने को लेकर ठंड के मौसम आते हैं. ठंड शुरू होते ही यहां सैलानियों की भीड़ जुटने लगती है. लोग अपने परिवार के साथ आते हैं और गर्म पानी का लुफ्त उठाते हुए स्नान करने के साथ-साथ पिकनिक का आनंद भी उठाते हैं. खासकर छठ पर्व संपन्न होने के बाद यहां लोगों की भीड़ जुटने लगती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सर्द मौसम में मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के ऋषि कुंड में स्नान करने को लेकर मुंगेर के अलावे बिहार के विभिन्न जिले से लोग पहुंचते हैं. इसके अलावा दिल्ली हरियाणा के लोग जो मुंगेर अपने रिश्तेदार से मिलने पहुंचते है वे भी स्थानीय लोगों के साथ ऋषि कुंड के गर्म पानी में स्नान करने के साथ-साथ इन पर्यटन स्थल का दर्शन करते है. ऋषि कुंड में स्नान करने को लेकर नवंबर से लेकर फरवरी तक यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है.


ये भी पढ़ें- Dhanbad Assembly Election: धनबाद विधानसभा सीट पर हैट्रिक लगाने की तैयारी में बीजेपी, कांग्रेस से है मुकाबला


वहीं यहां स्नान करने आई महिला पूनम झा प्रतिमा देवी ब्यूटी कुमारी सहित अन्य ने बताया कि यहां पर महिलाओं के लिए कोई खास सुविधा नहीं है. ना तो महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और ना ही वॉशरूम है. जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि यहां ठंड के मौसम में खासकर भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसके बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर यहां किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस ऋषि कुंड की यह मान्यता है कि यहां राजा दशरथ अपने चारों पुत्र राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का मुंडन संस्कार किए थे. यह ऋषि मुनि का तपोभूमि भी है. जिस कारण यहां पर लोग मुंडन संस्कार करने के लिए आते हैं. इसके अलावा यहां पर तीन वर्ष में मलमास मेला लगता है.


इनपुट- प्रशांत कुमार सिंह


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!