Dhanbad Assembly Election: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में धनबाद सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इस क्षेत्र में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है.
Trending Photos
धनबाद: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में धनबाद विधानसभा क्षेत्र को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कोयलांचल में स्थित इस सीट पर सभी दल अपना वर्चस्व चाहता है. ऐसे में यहां पर लड़ाई काफी दिलचस्प होने वाली है. धनबाद विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होने वाले है. ऐसे में सभी दलों ने कोयलांचल के गढ़ माने जाने वाले इस सीट पर अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है. एनडीए गठबंधन की तरफ से इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा विधायक राज सिन्हा को फिर से टिकट दिया गया है. वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने अजय दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद इस सीट पर तीन बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस का कब्जा रहा है.
धनबाद जिले में आने वाले धनबाद विधानसभा सीट की अगर बात करें तो धनबाद विधानसभा में कुल 4,66,277 मतदाता हैं, जो 20 नवंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं. इसमें 2,43,179 पुरुष, 2,23,081 महिला और 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा को जीत मिली थी. तब उन्हें 1,20,773 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार मन्नान मल्लिक को 90,144 वोट मिले थे.
वहीं 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबाद विधानसभा सीट पर कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इस बार भी बीजेपी के राज सिन्हा को जीत मिली थी. तब राज सिन्हा को 1,32,091 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक को 79,094 वोट मिले थे. 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबाद विधानसभा सीट पर पहली बार कांग्रेस को जीत मिली थी. तब प्रत्याशी मन्नान मल्लिक 55,641 वोट पाकर पहले स्थान पर रहे थे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा 54,751 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा था. बीजेपी उम्मीदवार पशुपति नाथ सिंह 83,692 वोट के साथ पहले नंबर पर रहे थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार मन्नान मल्लिक रहे को 62,012 वोट मिले थे. वहीं लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार हातिम अंसारी को 6191 वोट मिले थे.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!