चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ज्वाइन करना चाहता था, इसलिए फंसाया गया : ब्रजेश ठाकुर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar430346

चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ज्वाइन करना चाहता था, इसलिए फंसाया गया : ब्रजेश ठाकुर

समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के साथ बातचीत पर उसने कहा कि राजनीतिक मुद्दों पर बात होती थी.

पॉस्को कोर्ट में ब्रजेश ठाकुर को पेश किया गया.

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. साथ ही कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ज्वाइन करना चाहता था, इसलिए फंसाया गया है. कुछ ही देर में ब्रजेश ठाकुर सहित सभी दस आरोपियों की पॉस्को कोर्ट में पेशी होगी.

पेशी से पहले ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि एक भी लड़की ने उसके खिलाफ नहीं बोला है. समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के साथ बातचीत पर उसने कहा कि राजनीतिक मुद्दों पर बात होती थी. साथ ही कहा कि मंत्री के पति चंद्रशेखर वर्मा के साथ नॉर्मल रिलेशन थे.

साथ ही उसने कहा कि मधु से उसके किसी तरह के संबंध नहीं थे. वह सिर्फ उसके यहां काम करती थी. उसने मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर लिखने का आरोप लगाया है. अखबारों को मिले विज्ञापन पर ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि लाखों नहीं हजारों का विज्ञापन मिलता था. सभी अखबार बढ़ाकर सर्कुलेशन दिखाते हैं. उसने बच्चियों को प्रलोभन देने का लगाया आरोप. साथ ही कहा कि दिल्ली से टिकट लगभग फाइनल हो गया था.

सीबीआई ने ड्राइवर से भी की पूछताछ
सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के ड्राइवर से भी पूछताछ की है. ड्राइवर से भी सीबीआई की टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं. वहीं, मंजू वर्मा ने अपने पति पर लग रहे आरोप का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग से काम मिला था इसलिए दोनों के बीच बातचीत होती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि कई अन्य लोगों से भी ब्रजेश ठाकुर ने बात की होगी, सिर्फ मेरे पति को निशाना क्यों बनाया जा रहा है? मंजू वर्मा ने कहा कि मैं सारे फोन कॉल्स रिसीव नहीं कर पाती हूं, इसलिए मेरे पति भी मेरा फोन रिसीव करते हैं.

बढ़ सकती है मंजू वर्मा की मुश्किलें
नए खुलासे से मंत्री मंजू वर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मंजू वर्मा लगातार अपने पति का बचाव करती रहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि जांच में अगर संलिप्तता की बात सामने आते है तो कार्रवाई होगी.

बाल संरक्षण पदाधिकारी ने लिया था मंत्री के पति का नाम
ज्ञात हो कि गिरफ्तार बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि कुमार रोशन ने मंत्री के पति का नाम लिया था. पुलिस रिमांड पर उसने मंत्री के पीए का नाम भी लिया था. रवि कुमार रोशन के परिजनों ने भी आरोप लगाया था. इसके लिए पुलिस शिकायत केंद्र में लिखित आवेदन दिया था. अधिकारियों के बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप भी जारी किया गया था.