मोतिहारी में विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य शुरू, 270 फीट होगी लंबाई
कंट्रक्सन कंपनी को मंदिर निर्माण कार्य का जिम्मा दिया गया था उसे हटा दिया गया है. आरोप यह है कि जिस कंपनी को काम दिया गया है, उसका जो मशीन है वह पुराना मॉडल का है. इससे अगर काम कराया जाता है तो दस वर्ष के अंदर गिर जाएगा.
मोतिहारी: कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया में बनने वाले विश्व का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर का कार्य शिलान्यास के 12बर्षो के बाद आज से शुरू कर दिया गया है. सन्टेक इन्फ्रा सौलुसन प्रा ली कम्पनी को मंदिर के निर्माण का कार्य का जिम्मा दिया गया है. उक्त कम्पनी के द्वारा मंदिर निर्माण स्थल पर क्रेन ,हाईडा , जेसीबी सहित अन्य मशीनों को कार्य स्थल पर मंगाया गया है. आज से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
तीन मंजिल का होगा विराट रामायण मंदिर
यह मंदिर 1080 फिट लंबा और 580 फिट चौड़ा और 270 फिट ऊंचा मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. तीन लाख 76 हजार वर्ग फिट क्षेत्रफल में मंदिर का निर्माण होगा. विश्व का सबसे बड़ा और विशाल शिव लिंग स्थापित किया जाएगा. जिसकी लंबाई 33 फिट व ऊंचाई और 33 फिट मोटा होगा जो एक ही पत्थर का बना होगा. इतना ही नहीं यहां जो शिव लिंग का स्थापना होगा उस पर जल चढ़ाया जाएगा. शिव लिंग पर तीसरे मंजिल से जल चढ़ाने की व्यवस्था किया जाएगा.
जिस कंट्रक्सन कंपनी को मंदिर निर्माण कार्य का जिम्मा दिया गया था उसे हटा दिया गया है. आरोप यह है कि जिस कंपनी को काम दिया गया है, उसका जो मशीन है वह पुराना मॉडल का है. इससे अगर काम कराया जाता है तो दस वर्ष के अंदर गिर जाएगा. इसी लिए उसे हटा कर सन्टेक इन्फ्रा सलुसन प्रा लि कम्पनी को टेंडर दिया गया है. इस कम्पनी से यह शर्त है की केवल वह मजदूर और मशीन उपलब्ध कराएंगे।मटेरियल मंदिर कमेटी देगी. कोई एडवांस नहीं होगा, 15 दिनो पर बिल देंगे इसके आधार पर भुगतान किया जाएगा. नई कंस्ट्रक्शन कंपनी को सिर्फ पाइलिंग का काम मिला है जो 20 सितंबर तक पूरा करके दे देना है.
बता दें कि कैथवलिया में बनाने वाला विराट रामायण मंदिर का भूमि पूजन वर्ष 2012 में किशोर कुणाल के द्वारा ही किया गया था. उसके बाद 2022 में इसका पाईलिंग का शिलान्यास रामभद्राचार्य के मौजूदगी में इन्ही के द्वारा किया गया था. जिसके बाद मंदिर बनाने के लिए कंपनी ने अपना समान गिराया, लेकिन मशीन ठीक नहीं होने के कारण उसे काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद से वहा केवल चार पांच मशीन और बालू गिट्टी दिख रहा है.
इनपुट- पंकज कुमार
ये भी पढ़िए- Bihar Politics: 'हमारे संपर्क में हैं JDU के आधे से ज्यादा सांसद...', सुशील कुमार मोदी का बड़ा दावा