Bihar Politics: 'हमारे संपर्क में हैं JDU के आधे से ज्यादा सांसद...', सुशील कुमार मोदी का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1745962

Bihar Politics: 'हमारे संपर्क में हैं JDU के आधे से ज्यादा सांसद...', सुशील कुमार मोदी का बड़ा दावा

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि इन दिनों नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं. बीजेपी नेता ने दावा किया कि आज नहीं तो कल जदयू का राजद में विलय तय है.

सुशील कुमार मोदी

Sushil Kumar Modi: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का राजनीतिक पारा अभी से काफी बढ़ा हुआ है. 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है. इसमें बीजेपी के खिलाफ रणनीति तय की जाएगी. इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से काफी कमजोर हो चुके हैं. बीजेपी नेता ने दावा किया कि जदयू का राजद में विलय होना तय है. 

सुशील मोदी ने कहा कि सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा सभी लोग फैसला ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में राजद नेताओं का वर्चस्व ज्यादा है. उनके अनुसार ही फैसले लिए जाते हैं. सुशील मोदी ने दावा किया कि जेडीयू के आधे दर्जन से अधिक उनके सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों पार्टी में भगदड़ की स्थिति है. नीतीश कुमार के फैसले ही जेडीयू को कमजोर कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- CM नीतीश का आखिरी वक्त में रद्द हुआ तमिलनाडु दौरा, क्या कमजोर पड़ गई विपक्षी एकता की धार?

विपक्षी एकजुटता पर सुशील मोदी ने कहा कि जीतन राम मांझी का महागठबंधन से अलग होना विपक्षी एकता की पटना बैठक के लिए बड़ा अपशकुन है. पहले बैठक की तारीख टली, फिर रोज कोई न कोई बड़ा नेता इससे दूरी बनाने लगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट घोषित किया है. यह पार्टी का अधिकारिक निर्णय नहीं है. हम तो चाहते हैं कि कोई उम्मीदवार घोषित हो लेकिन यह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि महागठबंधन में कई उम्मीदवार हैं. कोई भी क्षेत्रीय दल राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट स्वीकार नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- Congress: राहुल गांधी के पटना पहुंचने से पहले कांग्रेस में भगदड़, इस नेता ने थामा BJP का दामन

वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि विपक्ष में जितने दल हैं सभी के नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. वे देश में तीन-तीन महीने के कार्यकाल वाला प्रधानमंत्री बनाना चाह रहे हैं जो कि संभव नहीं है लेकिन नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना भी टूट गया है. विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले कांग्रेस की गोद में महागठबंधन के लोग बैठे हैं. राहुल गांधी ने जब तक यह नहीं सुना कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार नहीं हैं, तब तक वे बिहार आने के लिए तैयार नहीं हुए. 

Trending news