बगहा:Bihar Flood: बगहा में नेपाल से आ रहे पानी के कारण गंडक नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है. दरअसल इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज से नदी के डाउन स्ट्रीम में 2 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद गण्डक नदी में जलभराव के कारण उफान आ गया है औऱ नदी तट के लोग बाढ़ की आशंका से डरे सहमे हुए हैं. बताया जा रहा है कि नेपाल में भारी बारिश के कारण गण्डक नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हालांकि मौसम विभाग ने भी भारी बारिश को लेकर 3 दिनों तक के लिए अलर्ट जारी किया है. आलम यह है कि नदी के जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है. लिहाजा दियारा के निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना प्रबल हो गई है. इधर वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बराज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए हैं और डीएम ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को बांधों के सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं. गण्डक नदी के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका को प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है.


बता दें कि इस साल मानसून सत्र में अब तक का यह सबसे अधिक पानी का डिस्चार्ज हुआ है जब गंडक नदी में दो लाख क्यूसेक पानी पार कर गया है. लिहाजा नदी का पानी मैदानी इलाकों में तेज़ी से भरकर फ़ैल रहा है. इधर बगहा शहर के डुमवलिया निवासी चंदेश्वर चौधरी की मौत पानी मे डूबने के कारण हो गई है. प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मुआवजे की क़वायद शुरू कर दिया है. बता दें कि नेपाल के तरफ से पानी छोड़े जाने के कारण हर साल वाल्मीकिनगर गंडक बराज में बाढ़ आ जाता है.


इनपुट- इमरान अजीज


ये भी पढ़ें- World Tribal Day 2023: रांची से पूरी दुनिया बनेगी झारखंड आदिवासी महोत्सव की गवाह, दो दिनों तक चलेगा कार्यक्रम