पूर्व मंत्री विधायक सुभाष सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
गोपालगंजः बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री व गोपालगंज विधायक सुभाष सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव खवाजेपुर में किया गया. विधायक सुभाष सिंह कई दिनों से बीमार चल रहे थे और काफी समय से उनका इलाज चल रहा है.
गोपालगंजः बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री व गोपालगंज विधायक सुभाष सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव खवाजेपुर में किया गया. विधायक सुभाष सिंह कई दिनों से बीमार चल रहे थे और काफी समय से उनका इलाज चल रहा है. बीते कल तड़के सुबह उनका इलाज के दौरान दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उनका शव कल पटना पहुंचा जहां भाजपा प्रदेश कार्यालय विधानसभा में अंतिम दर्शन के बाद गोपालगंज लाया गया.
डीएम और एसपी ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
उनके पैतृक गांव खवाजेपुर में अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी. वही डीएम और एसपी ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जिला पुलिस ने सलामी दी. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ,उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी,पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,पूर्व मंत्री मंगल पाण्डेय ,अमरेंद्र प्रताप सिंह,प्रमोद कुमार ,जनक राम के अलावा राजद नेता दिलीप सिंह,जदयू नेता आदित्य शाही सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
सुभाष जी की सहजता और सरलता बरबस लोगों को बना लेती थी अपना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि सुभाष सिंह की सहजता और सरलता बरबस लोगों को अपना बना लेती थी. उनकी असमायिक निधन भाजपा और क्षेत्र की जनता के लिए अपूर्णिय क्षति है. उन्होंने कहा कि वो और दिवंगत सुभाष सिंह बेतिया में साथ पढ़े थे.
ये भी पढ़िए- Bihar Politics: नई सरकार बनने के बाद लालू यादव से पहली बार मिले नीतीश कुमार, फिर..