मुजफ्फरपुर: Kurhani Vidhan Sabha 2022: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रकिया शुरू होगी, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.  निर्वाची पदाधिकारी खगेश चंद्र झा ने बताया कि नामांकन स्थल पर उम्मीदवार के साथ चार लोग ही आ सकेंगे जिसमें प्रस्तावक और समर्थक होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि नामांकन का कार्य 10 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. नामांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि सभी पर नजर रखी जा सके. हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां से प्रत्याशियों को नामांकन को लेकर तमाम जानकारी मिलेगी.


बता दें कि, टिकट घोटाला को लेकर आरजेडी विधायक अनिल सहनी को दोषी ठहराया जाने के बाद कुढ़नी सीट पर उपचुनाव होना है. इस क्षेत्र में 320 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. यहां पर कुल 3 लाख 11 हजार से अधिक मतदाता हैं. 17 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी उसके बाद 18 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक कागजी कार्यवाही की जांच और नामांकन वापसी हो सकेगा, जिसके बाद 5 दिसंबर को चुनाव होगा. इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव को नतीजे घोषित होंगे.


बता दें कि अभी हाल ही में बिहार में मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव हुए थे जिसके नतीजे 6 नवंबर को घोषित किए गए थे. मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी को जीत मिली वो राजद के टिकट पर चुनाव मैदान में थी, वहीं गोपालगंज में बीजेपी को जीत हासिल हुई. दोनों सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला था. मोकामा में पिछली बार के मुकाबले राजद के प्रत्याशी का जीत का अंतर कम हुआ है तो वहीं गोपालगंज में बीजेपी को 3 हजार से कम वोट से जीत मिली है.


ऐसे में कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सभी की निगाह टिकी हैं. यहां पर महागठबंधन और बीजेपी के अलावा, वीआईपी पार्टी और AIMIM भी अपने प्रत्याशी उतारेगी. जिसको लेकर अभी से सियासत तेज है.


(इनपुट-मणितोष कुमार)