Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जिले में एक मामले की सुनवाई के दौरान कथित तौर पर एक वकील के लाइसेंसी रिवाल्वर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इधर, आरोपी वकील इसे साजिश बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदालत कक्ष में  लेकर जा रहे थे हथियार


पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी के प्रधान ने देखा कि अधिवक्ता पंकज कुमार दास एक मामले की सुनवाई के दौरान कथित तौर पर उनके अदालत कक्ष में हथियार लेकर जा रहे हैं. इसके बाद न्यायाधीश ने अपने सुरक्षाकर्मी को बुलाकर वकील को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. 


मुजफ्फरपुर (सदर) थाना के प्रभारी श्रीराम सिंह ने बताया कि एक न्यायालय कर्मी के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी दास को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


भूलवश हुआ ऐसा


इस बीच, बार एसोसिएशन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. वकीलों का कहना है कि भूलवश ऐसा हो गया है. एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक जरूरी बैठक बुलाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, आरोपी वकील ने भी एक आवेदन दिया है.


(इनपुट आईएएनएस के साथ)