Bihar News: फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमिका यूपी से पहुंची बिहार, IPS ने मंदिर में कराई शादी
Bihar News: कहा जाता है कि अगर सच्चा प्यार हो तो उसे मंजिल भी मिल ही जाती है.
मुजफ्फरपुर: Bihar News: कहा जाता है कि अगर सच्चा प्यार हो तो उसे मंजिल भी मिल ही जाती है. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में देखने को मिला, जहां एक पुलिस के जवान को यूपी की लड़की से फेसबुक के जरिए ही प्यार हो गया.
ये भी पढ़ें- BPSC TRE 2 के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम खरमास के बाद, ऐसे मिलेगा नियुक्ति पत्र
दरअसल, उतर प्रदेश के बलिया की रहने वाली और लखनऊ में रहकर पढ़ाई करने वाली एक लड़की को बिहार के मुजफ्फरपुर में तैनात रेलवे पुलिस के सिपाही से फेसबुक के जरिए ही प्यार हो गया.
ये भी पढ़ें- Grah Gochar: क्या है कुल दीपक राजयोग? 2024 में इन राशियों को मिलेगा इसका अपार लाभ
बताया गया पहले इन दोनों की फेसबुक पर मुलाकात हुई और बातचीत शुरु हो गई. धीरे-धीरे ये सिलसिला प्याार में बदल गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. इसके बाद रेलवे में तैनात पुलिस जवान ने कुछ मजबूरी बताते हुए शादी से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- Astro Tips: ऐसे जानें आपके जीवन में कौन सा ग्रह कर रहा है आपको परेशान
इसके बाद लड़की यूपी से मुजफ्फरपुर रेल एसपी के कार्यलय में गुहार लगाने पहुंच गई. इसके बाद रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष को पूरी बात बताई गई. दोनों में सच्चे प्यार को देखते हुए रेल एसपी के आदेश पर दोनों की शादी रेल थाने में शुक्रवार की रात कराई गई. मंदिर और कोर्ट में भी दोनों की शादी पूरी विधि-विधान से करवाई गई.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: धीरज साहू के झारखंड स्थित ठिकानों पर आयकर छापेमारी पूरी
(इनपुट-आईएएनएस)