मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पिछले कई वर्षो से मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को स्मार्ट बनाने का कार्य किया जा रहा है और इसको लेकर शहर के ज्यादातर सड़क को खोद दिया गया है, लेकिन स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों की गति धीमी होने के कारण शहर की सड़कों को खोदने के बाद उसे पक्कीकरण नहीं किया जा रहा है. जिससे शहर की सड़कों पर धूल उड़ती रहती है और इस समस्या से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समस्या से अधिकारी भी काफी परेशान हो गए है. स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर की सड़कों पर निकल कर स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और आधे अधूरे काम को देख कर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर भड़क गए और कहा कि समय सीमा के अंदर काम को पूरा करें, नहीं तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे. 


शहर के खुदीराम बोस स्टेडियम के पास अतिक्रमण कर रखी निर्माण सामग्री को देख डीएम ने एजेंसी के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और साथ ही 5 मार्च तक डीएम आवास से लेकर हेड पोस्ट ऑफिस चौक तक का कार्य कंप्लीट करने का आदेश दिया. इसके बाद इमली चट्टी सरकारी बस स्टैंड, गुजराती मोहल्ला होते हुए डीएम का काफिला मेहंदी हसन चौक के बाद ब्रह्मपुरा चौक पहुंचा. जहां डीएम ने संवेदक को मैन पावर बढ़ाकर जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद अधिकारियों ने बैरिया बस स्टैंड में शुरू हुए जी प्लस 4 स्ट्रक्चर के साथ चार्जिंग पॉइंट, रेस्टोरेंट, यात्रियों के बैठने और ठहरने की व्यवस्था को भी देखा.


डीएम सुब्रत सेन ने बताया कि शहर में अतिक्रमणकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा. सबसे पहले पूरे शहर में मार्किंग की जायेगी. पहली दफा उन्हें नोटिस किया जाएगा, दूसरी दफा उनका फाइन काटा जाएगा और तीसरी दफा उन पर FIR कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के कार्यों को डेडलाइन से पहले काम को कंप्लीट करना होगा, नहीं तो उन्हें फाइन कर ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.


इनपुट - मणितोष कुमार


यह भी पढ़ें- Bettiah News: बीजेपी विधायक के बेटे को ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा, किया पथराव