सुपौल: सुपौल के रतनपुरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. बता दें कि करजाइन थाना क्षेत्र के बौराहा पंचायत के वार्ड 4 निवासी महानंद मेहता की इकलौती पुत्री नीतू कुमारी की शादी बीते 1 मई को रतनपुरा थाना क्षेत्र के रतनपुरा पंचायत की पूर्व सरपंच ललिता देवी के पुत्र दीपक कुमार मेहता से हुई थी. शनिवार को नीतू का शव उसके ससुराल में एक फंदे से लटका हुआ मिला. सूचना पर मृतका के मायके वाले भी उसके ससुराल पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मृतका के मायके वालों ने दहेज को लेकर नीतू के ससुराल वालों पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों का कहना है कि शादी के करीब 15 दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पहले नीतू के पति दीपक द्वारा बाइक की मांग की जाने लगी. बार-बार मांग करने पर 2 महीने पहले मायके वालों ने उसे बाइक खरीद कर दे भी दिया, लेकिन इसके बाद नीतू के ससुर राम सागर मेहता की ओर से बिजनेस के लिए ढाई लाख रुपए का दबाव बनाया जाने लगा. इसको लेकर अक्सर ससुराल में नीतू से मारपीट की जाती थी. करीब 15 दिन पूर्व ही मृतका के ससुर रामसागर मेहता को 25 हजार रुपए दिए भी गए थे.


वहीं बीती रात उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया. मायके वालों की मानें तो फंदे की हाइट भी नीतू के हाइट से काफी कम है, जिससे हत्या के संदेह को बल मिलता है. महिला के मायके वालों ने बताया कि इससे पूर्व शादी के वक्त भी नीतू के ससुराल वालों को उपहार स्वरूप 5 लाख रुपए, जेवरात और घरेलू इस्तेमाल के कई सामान भी दिए गए थे.


इधर, घटना के बाद नीतू के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं रतनपुरा थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि घटना का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.


इनपुट- मोहन प्रकाश


ये भी पढ़िए-  Momos Side Effects: अगर आप भी हैं मोमोज के शौकीन तो हो जाएं सावधान, नहीं तो जा सकती है जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान