Muzaffarpur News: मुहर्रम के लिए तैयार किए गए डीजे को पुलिस ने किया जब्त, उपद्रवियों ने जमकर किया हंगामा, हिरासत में कई लोग
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में जहां एक तरफ मुहर्रम के जुलूस में डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां तक की शांति समिति की बैठक में भी पुलिस की ओर से निर्देश दिया गया था कि डीजे नहीं बजाना है और उसी के शर्त पर जुलूस निकालने की लाइसेंस भी दी गई थी.
मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में जहां एक तरफ मुहर्रम के जुलूस में डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां तक की शांति समिति की बैठक में भी पुलिस की ओर से निर्देश दिया गया था कि डीजे नहीं बजाना है और उसी के शर्त पर जुलूस निकालने की लाइसेंस भी दी गई थी. बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है.
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी सिपाहपुर में मुहर्रम को लेकर डीजे बांधा जा रहा था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जिसको लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गए और रोड जाम कर जमकर हंगामा करने लगे. वहीं कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी भी कर दी, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई.
हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. वहीं मौके पर सिटी ASP भानुप्रताप सिंह, SDM पूर्वी अमित कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. फिलहाल स्थिति सामान्य है. वहीं पूरे मामले को लेकर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कल मोहर्रम का पर्व है. ऐसे में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा डीजे बजाने की सूचना अहियापुर थाने की पुलिस को मिली थी.
जिसके बाद अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंच गया है और मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को सह निर्देश दिया गया है कि मोहर्रम जुलूस के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए पुलिस सख्ती से पेश आएगी. एसडीम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मौके पर मजिस्ट्रेट की फिलहाल बहाली कर दी गई है. मामला फिलहाल शांतिपूर्ण है.
इनपुट- मनितोष कुमार
यह भी पढ़ें- JMM ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं के लगातार हो रहे दौरे को लेकर बोला हमला, कहा- ना भाजपा का टिप्स चलेगा ना ही तिकरम